छपरा (सारण)। जिले के गड़खा प्रखंड में खरीफ महोत्सव के तहत शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में कृषक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिवजी पासवान ने किया। कृषि भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्धाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी पूजा कुमारी, राजद अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र यादव, उपप्रमुख प्रतिनिधि देवमुनी सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं प्रशिक्षण शिविर में किसानों की उपस्थिति नदारद रही। मौके पर किसानों को सरकार के द्वारा कृषि के क्षेत्र में चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।किसानों को इन योजनाओं से लाभ लेने का सलाह दी गयी।बीडीओ पूजा कुमारी ने बताया कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है। किसान हमारे अन्नदाता हैं।सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है। सरकार किसानों के फायदे के लिए कई योजनाएं चला रही है। किसान इन योजनाओं के लाभ से लाभान्वित हों। कार्यक्रम में प्रखंड उद्यान अधिकारी अनिल मिश्रा, बीएओ शिवजी पासवान, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अमितेश कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक विवेक कुमार एवं केतु कुमार ने किसानों को खेती के आलावा फलदार एवं छायादार पौधा लगाने एवं इससे अच्छी आय कमाने के बारे में जानकारी दी। मौके पर क्षेत्र के प्रगतिशील किसान मनोरंजन सिंह, चंद्रेश्वर सिंह, अजीत राय, जय राय, सुदामा प्रसाद, शीला देवी, ज्ञान्ति देवी, सीमा देवी, फुलवंती देवी आदि ने किसानों की विभिन्न समस्याओं से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया।कार्यक्रम में मुखिया राकेश चौधरी, पंचायत समिति सदस्य जयप्रकाश प्रसाद, ई. अजीत कुमार, जे पी राम आदि ने भी अपनी बातें रखी।
प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रनायक न्यूज।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव