राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक – छपरा कचहरी रेलखंड पर शामकौड़ियां स्टेशन पर गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के ठहराव से इसुआपुर समेत दर्जनों गांवों के यात्रियों को सीधा लाभ,अब पटना जाने के लिए किसी बड़े स्टेशन आने की जरूरत नहीं पड़ेंगी उक्त बातें महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने श्याम कौड़ियां रेलवे स्टेशन पर बताई। रेल प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं 15079/80 पाटलिपुत्र -गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर ठहराव दिनांक 10 जून 2023 से अगली सूचना तक छपरा कचहरी मशरक छपरा कचहरी रेलखंड के श्याम कौड़ियां स्टेशन पर दिया जा रहा है। इस अवसर पर शनिवार को श्याम कौड़ियां स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा गाड़ी संख्या 15080 गोरखपुर– पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को श्याम कौड़ियां स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को सारण जिले के श्याम कौड़ियां स्टेशन पर ठहराव देने के लिए रेल मंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया । आज से इसके ठहराव से इलाके के लोगों को फायदा होगा। इलाके के लोगों को इलाज,शिक्षा एवं व्यापार के लिए पटना और गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव