छपरा(सारण)। बाल विकास परियोजना अंतर्गत जिला कार्यालय व सभी प्रखंडों में कार्यरत महिला पर्यवेक्षक एवं कार्यपालक सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर का तबादला जिलाधिकारी अमन समीर ने किया है। जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में 3 साल से अधिक समय तक कार्य कर चुके 65 महिला पर्यवेक्षक तथा 21 कार्यपालक सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर का तबादला किया है। स्थान्तरित 65 महिला पर्यवेक्षक को आगामी 15 जुलाई तक प्रभार आदान-प्रदान करते हुए नव पदस्थापित कार्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया है। अन्यथा 15 जुलाई के बाद स्वतः विरमित होते हुए नव पदस्थापित कार्यालय में योगदान देंगे। वही स्थान्तरित 21 कार्यपालक सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर को 6 जुलाई तक प्रभार आदान-प्रदान करते हुए नव पदस्थापित कार्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया है। अगर 7 जुलाई तक नव पदस्थापित प्रखंड स्वतः विरमित होकर नव पदस्थापित प्रखंड कार्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। वहीं ग्रामीण आवास विभाग के 19 आवास पर्यवेक्षक एवं 29 कार्यपालक सहायकों का जिलाधिकारी ने सामुहिक तबादला किया है। जिन्हें 30 जून को नव पदस्थापित प्रखंड में योगदान करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को विरमित करने का निर्देश दिया है। विरमित नहीं होने की स्थिति में एक जुलाई से स्वतः विरमित माने जाएंगे। जिलाधिकारी के द्वारा तबादले का आदेश जारी होने के बाद विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत लिपिक, पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, लेखापाल, आवास सहायक, पीआरएस, आरटीपीएस कार्यपालक सहायक समेत अन्य कर्मियों में तबादलों को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। सभी कर्मी अपने अपने नजदीकी कर्मियों से तबादले की जानकारी ले रहे थे। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि जिलाधिकारी रेंडमाइजेशन के द्वारा 3 वर्ष से अधिक समय से एक ही कार्यालय में जमे कर्मियों का तबादला कर रहे हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी