छपरा(सारण)। जिलाधिकारी अमन समीर ने जिले के सभी प्रखंड अंचल सहित विभिन्न कार्यालयों में 3 वर्ष से अधिक से कार्य कार्यपालक सहायक लिपिक इंजीनियर एवं लेखापाल का सामूहिक तबादला किया है। तबादले के बाद जिले के सभी प्रखंडों एवं अंचलों में नए कर्मचारी को पदस्थापित किया गया है। जानकारी के अनुसार सबसे अधिक तबादला पंचायती राज विभाग में कार्यरत कर्मियों को किया गया है। पंचायती राज विभाग के 289 पंचायत कार्यपालक सहायक इनमें 20 प्रखंड कार्यपालक सहायक, 50 तकनीकी सहायक, 42 लेखापाल सह आईटी सहायक, 74 आरटीपीएस कार्यपालक सहायक तथा 54 पंचायत सचिव का सामूहिक तबादला किया गया है। इसके साथ ही जिले के विभिन्न प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में कार्यरत 163 लिपिक यानी क्लर्क का तबादला किया गया है। तबादला किए गए सभी कर्मियों को निर्धारित तिथि के अंदर नव पदस्थापित कार्यालय में योगदान करने के लिए निर्देश दिया गया। डीएम के द्वारा व्यापक स्तर पर किए गए तबादला से सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में नए कर्मी होंगे। बता दें कि जिलाधिकारी ने पिछले 4 दिनों से सभी कार्यालयों के कर्मियों का तबादला कर रहे। पूर्व में बाल विकास परियोजना अंतर्गत जिला कार्यालय व सभी प्रखंडों में कार्यरत महिला पर्यवेक्षक एवं कार्यपालक सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर का तबादला जिलाधिकारी अमन समीर ने किया है। जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में 3 साल से अधिक समय तक कार्य कर चुके 65 महिला पर्यवेक्षक तथा 21 कार्यपालक सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर का तबादला किया है। स्थान्तरित 65 महिला पर्यवेक्षक को आगामी 15 जुलाई तक प्रभार आदान-प्रदान करते हुए नव पदस्थापित कार्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया है। अन्यथा 15 जुलाई के बाद स्वतः विरमित होते हुए नव पदस्थापित कार्यालय में योगदान देंगे। वही स्थान्तरित 21 कार्यपालक सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर को 6 जुलाई तक प्रभार आदान-प्रदान करते हुए नव पदस्थापित कार्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया है। अगर 7 जुलाई तक नव पदस्थापित प्रखंड स्वतः विरमित होकर नव पदस्थापित प्रखंड कार्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। वहीं ग्रामीण आवास विभाग के 19 आवास पर्यवेक्षक एवं 29 कार्यपालक सहायकों का जिलाधिकारी ने सामुहिक तबादला किया है। जिन्हें 30 जून को नव पदस्थापित प्रखंड में योगदान करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को विरमित करने का निर्देश दिया है। विरमित नहीं होने की स्थिति में एक जुलाई से स्वतः विरमित माने जाएंगे।
तबादले के बाद 15 दिनों तक प्रभावित होगा सरकारी कार्यालयों का कार्य
जिलाधिकारी अमन समीर ने 3 वर्ष से अधिक से विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों का व्यवस्था से तबादला किया है जिले के कोई ऐसा विभाग नहीं है जहां कर्मियों का तबादला नहीं किया गया ऐसे में जानकारों का कहना है कि तबादले के बाद नव पदस्थापित कार्यालयों में योगदान देना एवं उन कर्मियों के प्रभार का आदान-प्रदान का कार्य संपन्न होने तक सरकारी कार्यालयों का कार्य प्रभावित होगा अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई माह में करीब 15 से 20 दिन तक कार्य प्रभावित रहेंगे।
पंचायती राज विभाग में प्रखंड स्तर पर कार्यरत पांच कर्मियों को भेजा गया पंचायत
जिले के पंचायती राज विभाग में प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर कार्यरत कार्यपालक सहायकों का सामूहिक तबादला किया गया है। इनमें प्रखंड स्तर पर कार्यरत करीब 5 कार्यपालक सहायक को पंचायत में तबादला कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार रिविलगंज सदर छपरा इसुआपुर तरैया दरियापुर प्रखंड में कार्यरत कार्यपालक सहायक को पंचायत कार्यपालक सहायक के रूप में तबादला करते हुए पदस्थापित किया गया है। ऐसे में प्रखंड से पंचायत स्तर पर पदस्थापित किए जाने पर कर्मियों में विभाग के प्रति नाराजगी व्याप्त है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण