छपरा(सारण)। भूमि एवं राजस्व विभाग और ग्रामीण विकास विभाग ने पदाधिकारियों के तबादला को लेकर अधिसूचना जारी किया है। जिसके अंतर्गत सारण के करीब 15 अंचलों में नए अंचल अधिकारी को पदस्थापित किया गया है। वही चार प्रखंडों में ग्रामीण विकास पदाधिकारी को पदस्थापित किया गया है। जानकारी के अनुसार जिले के सदर अंचल में आकाश कुमार चौरसिया, तरैया में करुण कुमार, अमनौर में अनु कुमारी, इसुआपुर में सुष्मिता आनंद, पानापुर में राहुल कुमार, लहलादपुर में ऋषभ सिंह यादव, नगरा में कुमार सौरव, रिविलगंज में सूरज कुमार, दिघवारा में सतीश कुमार गुप्ता, एकमा में राजेश कुमार, सोनपुर में विजेंद्र कुमार, परसा में गौरव कुमार, बनियापुर में राज नारायण राजा, मढ़ौरा में अमर कुमार सिन्हा तथा मसरख में अर्जुन कुमार विश्वास को अंचल अधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा ग्रामीण विकास पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में सदर छपरा प्रखंड में विनोद आनंद, मकेर में रितिका सहाय, लहलादपुर में निलेश कुमार और गड़खा में रत्नेश रवि को पदस्थापित किया गया है। वही गड़खा के प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी पूजा कुमारी को गोपालगंज जिले के फुलवरिया प्रखंड में पदस्थापित किया गया है। जिन्हें संबंधित जिलाधिकारी के द्वारा विरमित करने के उपरांत नव पदस्थापित प्रखंड एवं अंचल में योगदान करने का निर्देश दिया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी