मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। सिवान समस्तीपुर इंटरसिटी सवारी गाड़ी के पुनः परिचालन एवं छपरा/सिवान से पटना जंक्शन तक कार्यालय समय पर दो जोड़ी MEMU सवारी गाड़ी के परिचालन की मांग को लेकर रविवार को जनकल्याण समिति के सदस्यों ने दिघवारा स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इसके पूर्व स्थानीय दिघवारा धर्मशाला में जनकल्याण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उक्त दोनों महत्वपूर्ण मांगो के समर्थन में लगातार लोकतांत्रिक तरीके से प्रयास करने एवं पत्राचार के माध्यम से रेलमंत्री सहित रेलवे के सभी वरीय पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपने के बाद भी ट्रेन नही चलने की स्थिति में बाध्य होकर आगामी 5 अगस्त को दिघवारा स्टेशन परिसर में एक दिवसीय अनशन करने का निर्णय लिया गया। वहीं अपनी मांगो के समर्थन में समिति के सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया।बैठक के उपरांत जनकल्याण समिति के सदस्यों ने शेरपुर दिघवारा सिक्सलेन पुल की जद में आ रहे पौराणिक बाबा गुप्तेश्वरनाथ मंदिर टूटने की खबरों का संज्ञान लेते हुए मंदिर परिसर में आम जनमानस व ग्रामीणों के साथ बैठक कर मंदिर बचाने के लिए एन एच ए आई सहित विभिन्न सक्षम पदाधिकारियों के समक्ष मांग रखने का निर्णय भी लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के संयोजक अनिल सिंह, अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, जय शंकर बैठा, कुणाल सिह, ओम प्रकाश सिंह, सुदर्शन ठाकुर, राधिका रमण सिंह, दीपक गुप्ता, तनुज सौरभ, रमेश चौरसिया, अमरेन्द्र चौरसिया, मंसूर आलम, तरुण तिवारी, संतोष प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद, कमलेश दुबे, मुकलेश सिंह, प्रवीण कुमार, सुजीत कुमार सिंह, विजय कुमार, सहित कई लोग उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव