छपरा(सारण)। शहर के जल निकासी व्यवस्था को प्रभावी बनाने को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि छपरा शहर के जल निकासी प्रबंधन के लिए विभिन्न निकायों को समन्वय स्थापित कर दीर्घकालीन योजना को मूर्त स्वरूप देना होगा। क्योंकि नाला छपरा नगर नगम क्षेत्र, जिला परिषद के क्षेत्र एवं नगर पंचायतों के क्षेत्रों से होकर गुजरता है। जल निकासी प्रणाली के लिए एक वृहद मैप को बनाने की आवश्यकता है। जिसमें संबंधित विभाग अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नाला निर्माण करेंगे। बेतरतीब ढंग से निजी आवासों के बनाये जाने से भी नाला को अवरुद्ध कर दिये जाने की जानकारी दी गयी। वृहद मैप के निर्माण के लिए टीम गठित करने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने दिया। इस टीम में नगर निगम, जिला परिषद, बुडको, पथ निर्माण विभाग के अभियंता एवं सदर अंचल के अमीन रहेंगे। टीम के द्वारा बृहद मैप का निर्माण आपस में समन्वय स्थापित कर किया जाएगा। अंचलाधिकारी सदर को सभी पुराने जलस्त्रोतों को खोजकर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि उनका जीर्णोद्धार करके पानी की निकासी में उनका प्रयोग किया जा सके। रेलवे के द्वारा नालों की उड़ाही कार्य को अपर्याप्त बताते हुए जिलाधिकारी ने इसपर खेद व्यक्त की। उन्होंने कड़े स्वरों में चेतावनी देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर लापरवाही के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। क्योंकि नालों की उड़ाही में लापरवाही से पानी की निकासी में बाधा उत्पन्न हो रहा है। इस संबंध में डीआरएम को पत्र भी भेजने की बात बताई गयी। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार, अंचलाधिकारी सदर, छपरा सत्येन्द्र कुमार सिंह एवं सभी संबंधित कार्य विभाग के अभियंता उपस्थित थे।
अतिक्रमण हटाने को ले होगी कार्रवाई
बैठक में उपस्थित नगर निगम के नगर आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर को अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई करते रहने का निर्देश दिया। सड़कों पर अतिक्रमण किसी भी तरह से न हो इसे सुनिश्चित करने को कहा गया। छपरा जंक्शन जाने के रास्ते में अतिक्रमण की वजह से रास्ता काफी संकीर्ण हो गया है। इसपर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा को दिया गया।
शहर में बनेगा पार्किंग स्थल व बेडिंग जोन
शहर में गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल एवं बेडिंग जोन के लिए स्थल का चुनाव जल्द ही किया जाएगा। इस संबंध में सरकारी भूमि की उपलब्धता की जानकारी अंचलाधिकारी सदर को देने निर्देश दिया। दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा के लिए जल्द ही बैठक आहूत करने का संकेत जिला पदाधिकारी ने दिया
23
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव