राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रत्येक माह की तरह इस माह में भी 9 सितंबर को प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में जांच शिविर के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधित जांच किया गया। इस संबंध में डॉक्टर कविता सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना का उद्देश्य यह है कि प्रत्येक गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था, प्रसव और स्तनपान के दौरान उनके देखभाल कैसे करना है !इसका विशेष जानकारी दिया जाता है। गर्भवती महिलाओं को मुफ्त में जांच कर दवा प्रदान किया जाता है शजच्चा बच्चा को कैसे ख्याल रखना है विशेष जानकारी दी जाती है। आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा वंदना के तहत जननी और उसके बच्चे की देखभाल के लिए₹6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत पहले चरण में₹1000 रूपए, दूसरे चरण में ₹2000 रूपए, तीसरे चरण में₹2000 रूपए, चौथे चरण में ₹1000 रूपए प्रदान किया जाता है। प्रत्येक माह की 9 तारीख को कैंप के माध्यम से सभी गर्भवती महिलाओं की जांच शिविर के माध्यम से जांच किया जाता है। अगर महीने की 9 तारीख रविवार पड़ जाता है तो अगले दिन कैंप लगाकर गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है।स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं के मुख्य रूप से ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, थायराइड, वेट, इत्यादि का जांच किया गया। आज लगभग 200 से ज्यादा गर्भवती महिलाओं का जांच कर मुफ्त में दवा प्रदान किया गया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण