राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। नगर पंचायत अंतर्गत बड़हिया टोला गांव निवासी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार कैलाश सिंह का निधन शनिवार को सुबह उनके पैतृक आवास पर हो गया। वे 85 वर्ष के थे। उनके निधन की खबर फैलते ही क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गयी। काफी स॔ख्या मे पहुंचे लोगो द्वारा उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली दी गयी। आसपास के बुजुर्गो ने बताया कि वे बड़हिया टोला का एक नेक दिल ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे।जिनके ईमानदारी का मिशाल पूरे क्षेत्र मे दिया जाता था। भले ही पहले जनवितरण प्रणाली के अन्तर्गत गरीबों का राशन किराशन, चीनी की हकमारी कर लिया जाता था ,लेकिन उस जमाने में भी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार स्व कैलाश सिंह के द्वारा कभी भी किसी का हकमारी नहीं किया गया। उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालो मे बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह, पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह, युवराज सुधीर कुमार सिंह, विजय आई टी आई के निर्देशक पप्पू सिंह सिग्रीवाल, पूर्व सरपंच जितेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया संजय कुमार, अनील सिंह ,संजय कुमार सिंह, नरेंद्र काका ,शशि सिंह, सुबोध कुमार सिंह,नलिन कुमार उर्फ जे पी, पूर्व जिला परिषद कितनी थी योगेंद्र प्रसाद, डॉ पीके परमार,राजकुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी