- शिक्षक नसीम अख्तर स्वलिखित प्रश्नपत्र तैयार कर 30 अगस्त को हुई थी परीक्षा
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं हेतु अपने अनूठे प्रयोग सतत मूल्यांकन मैथ मिशन के अंतर्गत को सफल बनाने व उन्हें मोटिवेट करने हेतु बी बी राम उच्च विद्यालय नगरा सारण के शिक्षक नसीम अख्तर ने सतत मूल्यांकन परीक्षा परिणाम घोषित कर छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजाई करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सतत मूल्यांकन परीक्षा दिनांक 30 अगस्त को आयोजित की गई थीं। जिसमें 20 वपरीक्षास्तुनिष्ठ प्रश्न कक्षा बारहवीं की गणित विषय के अध्यायों इनवर्स सर्कुलर फंक्शन, मैट्रिक्स, डिटरमिनेंटस, वेक्टर अलजेब्रा से पूछे गए थे। छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला सैकड़ों छात्र छात्राओं ने में भाग लिया था। श्री अख्तर ने कहा कि यदि भविष्य में शिक्षा विभाग सारण से सहयोग प्राप्त होता है तो सारण के छात्र छात्राओं हेतु बोर्ड परीक्षा (दसवीं एवं बारहवीं कक्षा) पूर्व प्रत्येक शनिवार को टेस्ट सीरीज चलाने का प्रावधान किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार में विकास कुमार चौबे को सामान्य अध्यन की पुस्तक, द्वितीय पुरस्कार में पुतुल कुमारी को शब्द-कोष् तृतीय पुरस्कार में रणधीर कुमार साह को गणित सूत्रमाला दिया गया। जबकि पांच छात्र/ छात्राओं-मुस्कान प्रवीण, बेबी वहीदा परवीन, रानी कुमारी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। साथ ही दो छात्राओंं शिवानी सिंह एवं शिखा कुमारी को नियमित रूप से विद्यालय आने एवं अनुशासन में रहने हेतु के लिए पुरस्कृत किया गया। इस परीक्षा को सफल बनाने हेतु वियालय के शिक्षकों में मनोज कुमार द्विवेदी, मणिकांत तिवारी, राजीव कुमार चौधरी, सोनू कुमार, विष्णु कुमार,धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, नौशाद आलम, बलराम जी साह आदि की भूमिका सराहनीय रही।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण