राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा के प्रधानाध्यापक विजयेंद्र कुमार विजय ने निहोरा- पत्र छात्र-छात्राओं ,के माता-पिता/ अभिभावकों लिखा बता दे की उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा,नगरा मै मुहिम कार्यक्रम के तहत विद्यालय नहीं आने वाले छात्र-छात्राओं को चिन्हित करके उनके अभिभावकों के पास निहोरा- पत्र भेजा गया उनसे अपील किया गया कि आप अपने बच्चों को प्रत्येक दिन विद्यालय भेजें अन्यथा बाध्य होकर विद्यालय परिवार उनका नाम काट देगा। 70 बच्चों को पत्र लिखा गया यह पत्र प्रभारी प्रधानाध्यापक विजयेंद्र विजय के द्वारा स्थानीय भाषा भोजपुरी में लिखा गया, विजयेंद्र विजय ने बताया कि पत्र भेजने से उम्मीद है कि अभिभावक अपने बच्चों के प्रति सजग होंगे और विद्यालय अवश्य भेजेंगे तभी जाकर सरकार की हर योजना का लाभ भी उनको मिल सकेगा महिम कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है व्यक्तिगत तौर पर संपर्क किया जा रहा है मोबाइल से संपर्क किया जा रहा है एवं पत्राचार भी किया जा रहा है वर्ग शिक्षक एवं विद्यालय शिक्षा समिति के द्वारा जो छात्र-छात्राएं विद्यालय नहीं आ रहे हैं उनका नाम हटाने का काम करेंगा, इस पुनीत कार्य में सहयोग देने वाले शिक्षक अनिता कुमारी, गायत्री कुमारी, प्रमोद कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार, आदि ने भाग लिया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण