राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। रमेश मिश्रा, जोनल सचिव एनएफआईआर, नई दिल्ली सह केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ अपने सघन दौरा पर छपरा पहुँचे। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के मण्डल अध्यक्ष डाॅ ए एच अंसारी के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों एस आर सहाय , अमिताभ गौतम एवं रेल कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर उनका पुरज़ोर स्वागत किया। ज़ोनल सचिव एनएफआईआर रमेश मिश्रा सुबह से छपरा के इंजीनियरिंग हट, कैरेज डिपो, डीजल लाबी एवं स्टेशन पर कार्यरत परिचालन तथा कमर्शियल कर्मचारियों के बीच में एक- एक कर्मचारी की समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने डीआरएम, जीएम और रेलवे बोर्ड स्तर पर उठाने का आश्वासन दिया। केन्द्र सरकार की मज़दूर और कर्मचारी विरोधी नीतियों के बारे में सभी कर्मचारियों को विस्तार से बताया। रेल कर्मचारियों को एनपीएस समाप्त कर ओपीएस लागू करना, 18 माह का बकाया मँहगाई भत्ता भुगतान करना, रेलवे में ख़ाली पड़े पदों को शीध्र भरना, रेलवे आवासों का मरम्मत करना, रेलवे कर्मचारियों का शोषण बंद करना, लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर से अधिकतम 8 घंटे ड्यूटी कराना आदि ज्वलंत समस्याओं को चर्चा किए। कर्मचारियों को संबोधित करने वालों में डाॅ ए एच अंसारी, एस आर सहाय, रवि भूषण सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, प्रेम नाथ सिंह, प्रतिमा कुमारी, मनोहर सिंह राना, संतोष कुमार, सुंदर कुमार यादव, रंजीत कुमार, दीपक दूबे, अमरजीत शर्मा, मनोज शर्मा, लक्ष्मी, ट्विंकल नवनीत कुमार, सुनील कुमार द्वितीय, जी सी दूबे, एल के शर्मा अमिताभ गौतम, अजय यादव, राकेश कुमार आदि हैं। पुनः छपरा से सड़क मार्ग से खैरा, मढ़ौरा, मसरख , दिघवा दुबौली, सिधवलिया और थावे के लिए दोपहर में प्रस्थान कर गए। वे रेल कर्मचारियों की समस्याओं को सुनते हुए तथा केन्द्र सरकार एवं रेलवे बोर्ड के नीतियों से अवगत कराया। वे थावे में रात्रि विश्राम करेंगे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण