राष्ट्रनायक न्यूज।
कोपा (सारण)। नगर पंचायत कोपा के लिए चेयरमैन रोखसाना खातुन के अथक प्रयास के कारण आखिरकार बायो कंपोस्टर मशीन की खरीदारी हुई। नगर पंचायत कोपा चेयरमैन प्रतिनिधि बुस्तामी खान ने बताया की यह बायो कंपोस्टर मशीन कोपा नगर पंचायत के किसानों के लिए एक सौगात लाई है जो कोपा के विभिन्न वाडों के घरों से इक्कठे कूड़ा करकट के साथ फसलों के इस कचरे को बायो-कंपोस्टिंग द्वारा कुशल सेल्युलोलाइटिक सूक्ष्मजीवों के साथ टीकाकरण करके, लाभकारी माइक्रो लोरा का संवर्धन कर तैयार किया जाऐगा जिससे मिट्टी के भौतिक, रासायनिक एवं जैविक गुणों में सुधार किया जा सकता है। इससे न सिर्फ कोपा नगर पंचायत के वातावरण को शुद्ध रखा जा सकता है बल्कि इसके आस-पास के हवा एवं पानी के कटाव से मिट्टी को भी बचाया जा सकता है। वहीं इसे बाजार से सस्ते दामों पर नगर पंचायत के लोगों को जैविक खाद मुहैया कराऐगी। उन्होंने कहा की नगर पंचायत कोपा में बहुत ही जल्दी बोर्ड के मेंबरों की एक बैठक आयोजित कर जैविक खाद के रेट को निर्धारित करने के साथ ही क्षेत्र के किसानों को जैविक खाद उपलब्ध कराया जाएगा। श्रीखान ने बताया कि नगर पंचायत कोपा धीरे-धीरे विकास की ओर बढ़ रहा है जैसे ही टेंडर की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी कोपा नगर पंचायत में चारों तरफ हर वार्ड में विकास नज़र आएगा। जो पहले के कोपा गांव को एक शहर का रूप देने में सहयोग प्रदान करेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा