राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। सारण के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक विनय कुमार सिंह ने एकमा प्रखंड के विभिन्न स्कूलों का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आलसनाथ सिंह उच्च विद्यालय एकमा, प्राथमिक विद्यालय पांडेय छपरा, उत्क्रमित उच्च व उत्तर माध्यमिक विद्यालय गौसपुर, मध्य विद्यालय आमडाढ़ी, प्राथमिक कन्या मध्य विद्यालय कर्णपुरा, मध्य विद्यालय माने आदि अन्य विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। आरडीडीई के द्वारा निरीक्षण में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति के अलावा परिसर में सफाई व्यवस्था, शौचालय की स्थिति, खेलकूद सामग्री व गतिविधियों की स्थिति, शिक्षण व्यवस्था, विद्यालयों का वातावरण, विद्यालय के उपस्करों के रख-रखाव, पेयजल के साधन, भवन की स्थिति, विद्यालयों के कैश बुक, निरीक्षण पंजी, अवकाश पंजी, आदेश पुस्तिका, विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक की अद्यतन स्थिति आदि का अवलोकन किया गया। उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक स्कूल गौसपुर में औचक निरीक्षण करने सोमवार को मध्याह्न भोजन अवकाश के समय पहुंचे आरडीडीई को शिक्षक उपस्थिति पंजी निरीक्षण में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति दर्ज मिली। सभी तरह के निरीक्षण के बाद अपनी संतुष्टि जताते हुए आरडीडीई श्री सिंह गौसपुर स्कूल से आमडाढ़ी व कर्णपुरा स्कूलों में निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान एकमा के अलावा सीमावर्ती मांझी प्रखंड के सभी स्कूलों के शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा। एक स्कूल के शिक्षक दूसरे स्कूल के शिक्षकों से संपर्क साधकर आरडीडीई के अगले स्कूल के निरीक्षण का रुख जानने में मशगूल रहे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण