रुचि के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा विधान सभा क्षेत्र के लहलादपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने सात ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सड़कों का निर्माण कार्य हो जाने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आवागमन करने में सहूलियत होगी। इसके साथ ही गांवों का विकास भी होगा। बिहार सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए विधायक श्रीकांत यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा आम जनता के हित में काम कर रहे हैं। उन्होंने सड़क निर्माण एजेंसी को सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निर्धारित अवधि में पूरा कर लिए जाने की हिदायत दी। इस मौके पर माकपा नेता अरूण कुमार, राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, अवधेश यादव, जितेन्द्र यादव, पूर्व प्रमुख राम अशीष यादव, मुखिया मोहम्मद असलम, अवधेश यादव, मोहम्मद आलीम, पूर्व मुखिया मदन यादव, जिला पार्षद मोहम्मद इशतेयाक, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष अजित कुशवाहा, अनिल कुमार, पप्पु खान समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।



More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी