राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। फुचटी कला-केशरी मठिया मोड़ से कटेया मोड़ तक की सड़क का अब कायाकल्प बदलने की उम्मीद बढ़ गई है। जिसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग व मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान ले लिया है। समाज की भलाई के लिए निरंतर तत्पर रहने वाले एकमा के फुचटी कला पंचायत के कुणाल कुमार सिंह के अथक प्रयास से उक्त रोड की कायाकल्प होने की उम्मीद जगी है। पिछले तीन वर्षो से यह सड़क काफी जर्जर थी। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा उक्त सड़क की स्वीकृति बिहार पथ अनुरक्षण नीति-2018 के तहत करा दिया गया हैं। जिसकी निविदा प्रक्रिया में है। ग्रामीण कार्य विभाग ने सड़क की निर्माण जल्द से जल्द करने की बात कही हैं। बताया गया है कि सड़क के निर्माण से लगुनी, केशरी एवं कटेया के लोगों को विशेष सहूलियत होगी। इसकी सूचना मिलने से ग्रामीण जनता में खुशी की लहर हैं। यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल कुमार सिंह ने दी है।



More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी