श्याम बिहारी सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशररक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के चालीस आरडी नहर पर बाइक सवार अपराधियों ने सीमेंट व्यापारी के मुंशी को कट्टा दिखा एक लाख रुपए नगदी समेत बाइक छीनने का मामला सामने आया है। वहीं मौके पर घटना की सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। घटना के बारे में पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोडा बाजार अवस्थित किसान हार्डवेयर के मुशी राजेश कुमार ने बताया कि वह नन्द किशोर राय के हार्डवेयर दुकान में मुंशी का काम करता है उसी को लेकर वह बाइक पर सवार होकर सिवान जिले के मदारपुर होकर लकड़ी नवीगंज से तगादा कर मशरक थाना क्षेत्र के चालीस आरडी बाजार पर तगादा वसूल डुमरसन बाजार की तरफ जा रहा था कि चालीस आरडी नहर पर पीछे से बाइक पर सवार अपराधियों ने बाइक को रोक कट्टा दिखा एक लाख रूपये से भरा बैग छीन लिया और जाते जाते कट्टे की बट से मारते हुए धक्का दे बाइक लेकर फरार हो गए। मौके पर थाना पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। वही घटना की सूचना पर थाना परिसर पहुंचे मढ़ौरा डीएसपी ने जांच पड़ताल की।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा