गड़खा में संभावित बाढ़ को लेकर सदर एसडीएम ने मीठेपुर, रामपुर पंचायत का किया निरीक्षण
गड़खा(सारण)। प्रखंड में संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सदर अनुमंडलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने मीठेपुर एवं रामपुर पंचायत का निरीक्षण किया है। मीठेपुर पंचायत के बिन्द्टोली में नदी का पानी आ जाने से बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। अभी स्थिति नियंत्रण में है। उक्त क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाने हेतु नावो का परिचालन कराने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिया गया। साथ ही साथ रामपुर पंचायत के अर्गना बान्ध का निरिक्षण भी किया गया। पाया गया की बान्ध का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त है। जिससे पानी overflow होके निकल रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा इस बान्ध के मरम्मती कार्य को अतिशिघ्र पुर्ण कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ गड़खा अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया दिनेश राय मौजुद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा