- दिनोंदिन नौ दिवसीय अष्टयाम में उमड़ रही भीड़
राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। यज्ञ की परिक्रमा से दुख,दरिद्रता ,आलस्य, रोग,दोष और ईर्ष्या दूर होती हैं तथा समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होने के साथ ही स्वास्थ्य संपत्ति सद सद्बुद्धि में समृद्धि होती हैं। उक्त बातें श्रीधर दास जी महाराज ने महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल सरायबक्स के प्रांगण में राधे कृष्ण मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय अखंड अष्टयाम के दौरान सातवें दिन कहीं। उन्होंने यानि कानि च पापानि जन्मान्तरकृतानि च, तानि तानि प्रणश्यन्ति प्रदक्षिण पदे पदे… के व्याख्या करते हुए कहाकि हमारे द्वारा जाने अनजाने तथा पूर्वजन्मों में किए गए पाप कर्मों की परिक्रमा करने से मुक्ति मिलती है। श्रीधर बाबा ने कहा कि जहां भी भगवान का नाम हो, मंदिर या फिर तीर्थ स्थानों की परिक्रमा करना सनातन संस्कृति में काफी महत्वपूर्ण है। जितना नाम का महिमा है उतना ही परिक्रमा का भी महिमा है, इसीलिए यज्ञ और अष्टयाम की परिक्रमा की जाती है। बुधवार को सुबह से ही आसपास के दर्जनों गांव की महिलाओं और युवतियों की भीड़ मंदिर में पूजन अष्टयाम मंडप की परिक्रमा और श्रीधर बाबा से दर्शन करने के लिए उमड़ पड़ी। वही दूर दराज से गायक, व्यास और कलाकार आकर अलग-अलग धुनों पर हरे राम हरे कृष्ण… महामंत्र की जाप कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दे रहे हैं। आयोजक श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी से चल रही नौ दिवसीय अखंड अष्टयाम की पूर्णाहुति शनिवार को होगी।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प