मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल के सांस्कृतिक हॉल में बड़े ही धूमधाम से हिन्दी दिवस मनाई गयी, जिस कार्यकर्म में विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों से लेकर बड़े विधार्थियो ने भाषण, कविता तथा लघु नाटक द्वारा हिन्दी की दशा और हिन्दी की महत्ता को सभी के सामने प्रस्तुत किया। नाटक के माध्यम से बच्चो ने हिन्दी पर अंग्रेजी भाषा कैसे अपना प्रभाव डालता गया, इस बात को बहुत ही अच्छे तरीके से प्रस्तुत किया। विद्यालय के सचिव मोहन शंकर प्रसाद,विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका देवी, निर्देशक विकास कुमार, हिन्दी की शिक्षिका गुलाबसा, इतिहास के शिक्षक अमान अंसारी, रंजन कुमार इत्यादि अनेको शिक्षकों ने हिन्दी दिवस पर अपना वक्तव्य को विद्यार्थियों के समक्ष रख कर विद्यार्थियों को हिन्दी की महत्ता को बताया की हिन्दी के बिना हमारी पहचान असम्भव है।
More Stories
सारण के 318 पंचायत में 6 लाख की लागत से बनना है पुस्तकालय, मुखिया नहीं ले रहे है रूची, अबतक नहीं खुला एक भी पुस्तकालय
15वीं वित्त आयोग ने 318 ग्राम पंचायतों के 1807 गांव के विकास को ले भेजा 32.28 करोड़, स्वच्छता, पेयजल व गली-नाली के लिए किये जाएंगे खर्च
गांव के विकास को ले 15वीं वित्त आयोग से जिला परिषद व पंचायत समिति को अनटायड व टायड मद में प्राप्त हुआ 16.46 करोड़ राशि