राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। नेहरू युवा केंद्र छपरा के ज़िला युवा पदाधिकारी सुश्री रश्मि शबनम गुप्ता के निर्देश पर तरैया प्रखंड के एमएस ट्यूटोरियल नंदनपुर में गुरुवार को हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन मां भारती युवा मंडल नंदनपुर के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे नेपाल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सेवानिवृत प्रधानाध्यापक परशुराम सिंह एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रोफेसर ज्वाला प्रसाद व सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू प्रसाद द्वारा युवाओं के प्रेरणास्रोत सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल्याचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रोफेसर ज्वाला प्रसाद ने बच्चों को विस्तार पूर्वक हिंदी दिवस के बारे में बताया। जजेज के रूप में संस्था के संचालक श्री यशवंत कुमार सिंह, एवं शिक्षक दिलीप गुप्ता, मोनू कुमार, के द्वारा भी बच्चों के बीच भाषा से संबंधित विभिन्न ज्ञानवर्धक जानकारियां साझा की गई। मां भारती युवा मंडल के सदस्यों के द्वारा भाषण, निबंध एवं लेखन प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र, जलपान वितरित किया गया। इस दौरान सफल बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए मोमेंटो प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राजु विवेक साह के द्वारा किया गया। मौके पर महेश कुमार साह, भारत कुमार, प्रियम कुमार, अमितेश कुमार, राकेश कुमार साह, समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव