- यात्रियों को रेलयात्रा में होगी सुविधा
- सांसद सहित क्षेत्रीय लोगों ने रेलवे प्रशासन का जताया आभार
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा व आसपास के यात्री जनता, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं की मांग पर यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 15203/15204 बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस को छपरा-सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में 13 सितम्बर से एकमा स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी 01:50 बजे पहुंच कर दो मिनट का ठहराव लेकर 01:52 बजे लखनऊ के लिए प्रतिदिन प्रस्थान कर रही है। इसी प्रकार 14 सितम्बर से गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस गाड़ी एकमा स्टेशन पर 01:22 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 01:24 बजे बरौनी के लिए प्रस्थान करेगी। इसकी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार व पब्लिसिटी इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने दी। उधर रेलवे प्रशासन द्वारा इस एक्सप्रेस ट्रेन का एकमा रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रदान किए जाने पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, भाजपा नेता चैतेंद्रनाथ सिंह, मुकेश कुमार सिंह, बंटी ओझा, अविनाश चन्द्र उपाध्याय, डॉ एस कुमार, गौरव सिंह किशन, विभूति नारायण तिवारी, अरविंद कुमार सिंह, प्रमोद सिग्रीवाल, ब्रजेश कुमार रमण, बलवंत कुमार, प्रमोद कुमार पप्पू, सामाजिक कार्यकर्ता संदीप पाण्डेय, कुणाल कुमार सिंह, माकपा नेता अरुण कुमार, प्रो अजीत कुमार सिंह, डॉ सत्यदेव प्रसाद यादव आदि ने रेलवे प्रशासन के प्रति अपना आभार जताया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा