राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के वाईडीबीएस कॉलेज परिसर में बुधवार को वार्ड सदस्यों की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वार्ड संघ के जिला अध्यक्ष चंदन प्रसाद ने की। इस दौरान बिहार सरकार द्वारा वार्ड सदस्यों के अधिकारों में की जा रही कटौती और 14 सूत्री मांगों को लेकर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान वार्ड सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 22 सितंबर को प्रखंड के सभी वार्ड सदस्य तरैया बाजार सहित विभिन्न पंचायत व प्रखंड मुख्यालय पर आक्रोश मार्च निकालेंगे तथा अपनी 14 सूत्री मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री को प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपेंगे। मौके पर वार्ड संघ के संयोजक शैलेश कुमार यादव, तरैया प्रखंड के वार्ड संघ के अध्यक्ष राजू कुमार, भानु श्रीवास्तव, नितेश शर्मा, विनीत कुमार सिंह, लालबाबू यादव, धनंजय राय, विनोद कुमार, रघुवीर यादव, शैलेश कुमार सिंह, अमरनाथ राय, संजीव सिंह, शैलेश यादव, समेत दर्जनों वार्ड सदस्य शामिल थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण