- दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज, डेढ़ दर्जन लोग नामजद
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया(सारण)। थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक महिला समेत तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस संबंध में दोनों पक्षों से एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए तरैया थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराकर डेढ़ दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। एक पक्ष के रविंद्र राम द्वारा दर्ज प्राथमिकी में दिनेश राम, अरविंद राम, जितेंद्र राम, लक्ष्मण राम, समेत सात को आरोपित किया गया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वह गांव में बने चबूतरा पर बैठा हुआ था। उसी दौरान आरोपिगण आकर गाली-गलौज करते हुए घेर कर मारपीट करने लगे तथा जान मारने की नीयत से देसी कट्टा से उसके नाक पर मार दिए। जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। आवाज सुनकर आसपास के लोग आए तब तक सभी आरोपी धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। वहीं दूसरे पक्ष के दिनेश राम की पुत्री पूजा कुमारी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में वीरेंद्र राम, रविंद्र राम, नागेंद्र राम, सुरेंद्र राम, धनु राम, समेत 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी एकजुट होकर लाठी-डंडे से पिता-पुत्री पर पर जानलेवा हमला कर दिए। मारपीट के दौरान आरोपियों ने युवती के गले से सोने की चेन छीन ली। घायल अवस्था में दोनों का प्राथमिक उपचार मसरख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। इधर पुलिस मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिक की दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी