राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक के डुमरसन में 23 से 24 सितंबर तक आयोजित होने वाला महावीरी अखाड़ा पूजा समिति की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि 23 सितंबर को पूजा एवम नगर शोभा जुलूस यात्रा डुमरसन मेला से कर्ण कुदारिया गोलंबर होते हुए निकाली जाएगी। रात्रि में राजापट्टी गोला बाजार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम जबकि 24 सितम्बर को अतर्राज्यीय दंगल प्रतियोगिता के साथ समापन होगा। नगर शोभा यात्रा का रुट निर्धारित कर स्थानीय पुलिस प्रशासन से अनुमति के लिए दिया गया। अखाड़ा पूजा समिति के संयोजक मुखिया बच्चलाल साह ने बताया की पूर्व की भांति इस वर्ष शांतिपूर्ण पूजा संपन्न कराने के लिए कई महत्वपूर्ण लेते हुए विभिन्न उप समिति का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार प्रसाद ने की। बैठक में आयोजन समिति के रमाकांत प्रसाद, संजय कुमार , बलराम प्रसाद, बीरेंद्र प्रसाद , सुरेंद्र प्रसाद, पवन कुमार , परमात्मा साह, सुदामा प्रसाद, रंजित कुमार भगत श्रवण कुमार सहित अन्य थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा