- रसूलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। रसूलपुर थाना क्षेत्र में मेदू छपरा के समीप एक निजी फाइनेंस बैंक कर्मी से नकदी वसूली कर जमा कराने जाने के क्रम में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने रुपए रखा बैग को झपट्टा मार लिया। बताया गया है कि लगभग 70 हजार 390 रुपए बैग में रखे थे, जिसे लेकर अज्ञात अपराधी झपट्टा मारकर फरार हो गए। बताते हैं कि रसूलपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से निजी फाइनेंस कर्मी राजा कुमार रुपए की वसूली कर उत्कर्ष फाइनेंस बैंक के सिवान जिले के दारौंदा ब्रांच में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान वह मेदू छपरा गांव के समीप सोमवार को छिनतई का शिकार हो गया। इस संबंध में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के मस्तिचक गांव निवासी व निजी फाइनेंस बैंक कर्मी राजा कुमार ने दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध रसूलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले का शीघ्र उद्भेदन का दावा किया है। मामले में पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा