राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने लहराया परचम- बिखेरा अपना जलवा

मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।

दिघवारा (सारण)। प्रखण्ड के बरूआं पंचायत अंतर्गत मलखाचक गाँव में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने पूरे मनोयोग के साथ भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। न्यू राइफ इंटरनेशनल स्कूल की ओर से चार बच्चों को स्कॉलरशिप देने की घोषणा विद्यालय प्रबंधन की ओर से की गई। इस प्रतियोगिता में बरुआ पंचायत के तमाम विद्यालय से लड़के और लडकियों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में पहले बच्चों से लिखित परीक्षा ली गई उस लिखित परिक्षा में चार बच्चो ने टॉप किया जिसमें प्रियांशु कुमार ,सुजल कुमारी ,अंशिका कुमारी और राजलक्ष्मी कुमारी ने अव्वल स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम के अगले पराव में इन चारों अव्वल स्थान प्राप्त प्रतिभागियों का अलग-अलग चार ग्रुप बनाया गया जिसमें बच्चों से खुले मंच पर सवाल जवाब किया गया, अभिभावक एवं दर्शक भी इन प्रतिभाशाली बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखकर आश्चर्यचकित थे वहीं मंच संचालन कर रहे अश्वनी प्रताप और जज के रूप में उपस्थित डॉक्टर सुमन सिंह और मुन्ना सिंह के लिए निर्णय लेना एक चुनौती पूर्ण कार्य बन गया था।उन्हें यह तय कर पाना मुश्किल हो गया था कि इन चारों ग्रुप में कौन अव्वल है,और अव्वल स्थान किसे दिया जाय। बहरहाल इस चुनौती को स्वीकार करते हुए निर्णायक मंडल ने बहुत गहन रूप से विचार कर अंतिम निर्णय लिया। इस अवसर पर आयोजक मंडल के प्रमुख सदस्य अमरनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जो छात्र असफल हुए उन्हें घबराने की कोई बात नहीं है ।हो सकता है अगले आयोजन विनर वही बने। जब हमारी टीम ने आयोजन समिति से संपर्क किया तो आयोजन समिति के मेम्बर श्री अमरनाथ सिंह ने बताया की हमें तो इन बच्चो के टेलेन्ट को देख कर गौरव महसूस हो रहा है , आपको बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है की हमने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली लार्की अंशिका से जब सवाल जवाब किय्या तो उसकी हाजिर जवाबी ने हमलोगों को बहुत प्रभावित किया हमने इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि को उस बच्ची से सवाल जवाब करने को बोला और उन्होंने टोटल 160 सवाल अंशिका से किया जिसमे बच्ची ने 159 सही उतर दिया , और अब तो आपलोगों के सामने बच्चो की मेहनत की शानदार प्रस्तुति है ! और उनका ये कथन सत्य भी है ,आपको बता दे की कार्यक्रम के मुख्यातिथि के तौर पर उत्कर्ष आनंद मोजूद थे , उत्कर्ष आनंद एक युवा लेखक है , उन्होंने प्रधानमंत्री पुस्तकमाला में एक पुस्तक लिखी है जिसका नाम गाँधी भगत के साथी राम्बिनोद सिंह है , जो की मलखाचक के रहने वाले वीर क्रांति कारी थे , वही कार्यक्रम के विसिस्ट अतिथि के तौर पर ब्रजकिशोर सिंह मौजूद थे ब्रजकिसोर सिंह ने भी बचो को बहोत सराहा , वही कार्यक्रम के बिच में खबर आई बरुआ पंचायत के ही रहने वाले वर्तमान वैशाली में रह रहे जाने मने लेखक और समाजसेवी जीतेन्द्र सिंह का बचो के लिए सुभ आशीष सन्देश के साथ कार्यक्रम में नही आ पाने का खेद उन्होंने जताया वही कार्यक्रम में मौजूद थे संसद राजीव प्रताप के संसद प्रतिनिधि के तोर पर बबलू सिंह ,और भी गणमान्य कार्यक्रम में उपस्थित रहें।