- यह स्वास्थ्य सिविल सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य जांच हेतु लगाया गया।
मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। नगर पंचायत दिघवारा के कार्यालय परिसर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत मेगा स्वास्थ्य जांच सिविल का आयोजन हुआ। जिसमें लगभग 110 सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य जांच हुआ। इस शिविर का उद्घाटन दिघवारा नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष श्रीमती नीतू देवी, कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमति सपना कुमारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 रौशन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मेगा स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर रौशन कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा के साथ डा0 विकास कुमार मिश्रा चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रयोगशाला सहायक अख्तर हुसैन के साथ ही महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य कर्मियों के दल ने भाग लिया। इस शिविर में सफाई मित्रों का शारीरिक परीक्षण के साथ ही ब्लड जांच भी किया गया और उचित सलाह के साथ दवा वितरण किया गया। शिविर के उद्घाटन के बाद कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमति सपना कुमारी ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया एवं इस योजना के अंतर्गत काम करने वाले सफाई कर्मियों से संबंधित योजनाओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा किया। इस दौरान बैंक आफ बडौदा दिघवारा के शाखा प्रबंधक अभिजीत प्रसाद के द्वारा 10 सफाई कर्मियों का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवा मिशन के अंतर्गत महिला बाल विकास एवं आवास मंत्रालय बिहार पटना के द्वारा बिहार सरकार के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें पटना से आए हुए कलाकारों ने अपने कला के माध्यम से सरकार के द्वारा चलाए जा रही योजनाओं की जानकारी दी।इस अवसर पर कनीय अभियंता रवि रंजन गिरी,राकेश कुमार प्रधान सहायक, आशुतोष कुमार,विजय कुमार,सुबोध कुमार के साथ वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।


More Stories
डीएम ने लोक शिकायत के 08 मामलों की सुनवाई करते हुए समाधान किया
प्रमंडल स्तरीय बीएलओ का प्रशिक्षण: बीएलओ का मूल मंत्र है योग्य छूटे नहीं, अयोग्य जुटे नहीं
डीएम के जनता दरबार में आये 51 मामले, निष्पादन को ले संबंधित पदाधिकारी को दिया गया निदेश