मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। दिघवारा फीडर पथ पर जिला परिषद सरण के द्वारा नवनिर्मित दुकानों में से नौ दुकानों को हाई कोर्ट के आदेश पर नौ दुकानदारों को हैंड ओवर करवाया गया। शुक्रवार को जिला परिषद के अभियंता डी एन दत्ता एवं शंभू नाथ सिंह ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से पटना उच्च न्यायालय के एमजेसी नंबर–840/23 के अनुपालन में दुकान संख्या –29,34,39,65,73,74,78,82एवं85 को उन लोगों को हैंडोवर कराया गया जिन लोगों के लिए हाईकोर्ट ने आदेश दिया था। दुकान को हैंड ओवर करने के दौरान जिला परिषद प्रशासन के पदाधिकारी को अन्य दुकानदारों का विरोध का सामना करना पड़ा। कई दुकानदारों का आरोप था कि वे लोग लंबे समय से बेरोजगार होकर सड़क पर आ गए हैं। जबकि उन लोगों को जिला परिषद के द्वारा दुकान आवंटित नहीं की जा रही है। जिला परिषद के पदाधिकारी ने शेर से बच्ची 209 दुकानों को 10 दिन के अंदर दुकानदारों को हैंड ओवर करवाने की आश्वासन दिया है। इसके बाद सभी लोग शांत हुए और दुकान हैंड ओवर करने का काम पूरा हुआ। मौके पर अंचल पदाधिकारी अभिषेक सिंह, थाना प्रभारी सुजीत कुमार चौधरी सहित दर्जनों पुलिस बल के जवान मौके पर मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा