40 वर्षीय एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया
दिघवारा (सारण)।थाना क्षेत्र के बरुआ पंचायत के मलखाचक गांव के गुरुवार को एक तीन वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि इस मामले में कोई भी कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है। घटना देर शाम की है। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। मिली जानकारी के मुताबिक मलखाचक गांव में तीन वर्षीया बच्ची के साथ उसी गांव के अशोक मांझी (40 वर्ष) ने घर के सामने फल के बागान में ले जाकर गलत नियत से दुष्कर्म किया। यह बात क्षेत्र में फैलने से सनसनी फैल गई एवं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश देखा गया। बाद में दिघवारा पुलिस ने इस घटना के संबंध में उसी गांव के अशोक मांझी को हिरासत में लिया है। पीड़ित बच्ची को पुलिस अभिरक्षा में सामुदायिक स्वास्थ्य दिघवारा पहुंचाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया और उसे बेहतर जांच के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस भी कुछ बोलने से परहेज कर रही है। समाचार प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प