- सरकार पर मनमाने तरीके से जीएसटी निर्धारण का लगाया आरोप
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। सारण जिला ईंट निर्माता संघ की बैठक एकमा स्थित अजय कुमार सिंह के आवास पर जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह की अध्यक्षता में अयाजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष वशिष्ठ पांडेय, सचिव संतोष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष प्रमोद रस्तोगी, उपाध्यक्ष संजय सिंह, संरक्षक अशोक सिंह व सिराजिद्दीन अंसारी को मनोनीत किया गया। वहीं बैठक में सरकार द्वारा मनमाने तरीके से जीएसटी के निर्धारण किए जाने पर रोष व्यक्त किया गया। आगामी वर्ष में चिमनी फुंकाईं 15 जनवरी या उसके बाद करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इस मौके पर विजय कुमार सिंह, सीताराम सिंह, वशिष्ठ पांडेय, योगेंद्र सिंह, अशोक कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, अभिमन्नु कुमार सिंह उर्फ लाडला सिंह, संजय सिंह, प्रमोद प्रसाद रस्तोगी, सुनील सिंह, सिराजुद्दीन अंसारी व जितेंद्र कुमार मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा