मनिंद्रनाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज
दिघवारा (सारण)। मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) के राष्ट्रीय महासचिव आर पी शर्मा ने भाजपा सांसद रमेश विधुड़ी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। जारी बयान में उन्होंने कहा कि 21 सितंबर को संसद जैसी पवित्र जगह पर सांसद विधुड़ी ने जो अपशब्द एक मुस्लिम सांसद कुंवर दानिश अली के लिए बोले हैं, उसकी जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है।
उन्होंने कहा कि विधुड़ी की भाषा पर किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि विधुड़ी ने वही बोला है, जो उन्हें बचपन से घुट्टी में पिलाया गया है। विधुड़ी जैसे सांसदों की परवरिश मुस्लिम समुदाय से नफरत और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अश्लील-भद्दी टिप्पणी करने वाले लोगों के माहौल में हुई है। चूंकि विधुड़ी भी जानते हैं कि उनका बाल-बांका नहीं होगा, इसलिए बैखौफ होकर उन्होंने संसद के भीतर यह कुकृत्य किया है।
महासचिव आर पी शर्मा ने कहा कि अब तक की परिपाटी को देखते हुए आगे माना जा सकता है कि उनकी भारतीय जनता पार्टी कोई कार्रवाई नहीं करेगी, बल्कि विधुड़ी ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए अपनी टिकट भी पक्की कर ली है। उन्होंने कहा कि ऐसे नफरतियों के खिलाफ हमारे भूतपूर्व प्रधानमंत्री माननीय चंद्रशेखर ने भी चेताया था कि ऐसे नफरतियों के हाथ में सत्ता चली जाएगी तो ये लोग संसद की गरिमा गिरा देंगे। आज स्व. चंद्रशेखर की बात सच साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि देश की नई संसद का शुरूआती दिन विधुड़ी जैसे कि विष्ठा (उल्टी) से हुआ है। यह हमारे लोकतंत्र के लिए बेहद दुखद है। इन नफरतजीवियों ने देश में ऐसा माहौल बना दिया है कि आज मुसलमानों को कोई भी कुछ भी बोल सकता है। कोई भी मुसलमानों की भीड़ पर ‘रामभक्त’ बन कर बंदूक तान सकता है और तो अगर अब हमारे देश में मुसलमानों के विरुद्ध तमाम घटनाओं का इतना सामान्यीकरण हो गया है कि लोग प्रतिक्रिया करने से भी बचने लगे हैं। ट्रेन में नफरती सिपाही मुसलमानों को चुन-चुन कर मार देता है और देश की बड़ी आबादी उफ्फ तक नहीं करती है। इन सारी घटनाओं पर अगर मुसलमान प्रतिवाद करेगा तो संभव है कि उसे ही अपराधी बना कर जेल का रास्ता दिखा दिया जाए। ऐसा कई मामलों में हो भी चुका है।
सजपा (चंद्रशेखर) के राष्ट्रीय महासचिव आर पी शर्मा ने कहा कि देश एक खतरनाक दौर से गुजर रहा है। अगर भारतीय जनता पार्टी खुद को लोकतांत्रिक दिखाना चाहती है तो उसे तुरंत रमेश विधुड़ी को बर्खास्त कर जेल का रास्ता दिखाना चाहिए। देशवासी गवाह रहे हैं कि लोकसभा अध्यक्ष ओम विड़ला ने जितने सामान्य ढंग से विधुड़ी को चेतावनी देकर छोड़ दिया है, ऐसा उन्होंने एक मुस्लिम सांसद आजम खान के मामले में नहीं किया था। बल्कि एक टिप्पणी जिस पर आजम खान माफी मांग चुके थे, उनसे भरे सदन में दो बार माफी मंगवाई गई। वहीं विधुड़ी को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। शर्मनाक तो विधुड़ी के आजू-बाजू बैठे भाजपा सांसद द्वय डॉ. हर्ष वर्धन और रविशंकर प्रसाद का इस दौरान खिलखिलाते रहना भी है। देशवासी सबकुछ देख रहे हैं और उम्मीद की जानी चाहिए कि आने वाला समय इन सब का हिसाब लेगा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण