- एमपी, एमएलए, एमएलसी व शिक्षकों सहित अन्य लोगों ने दी बधाई
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में एकमा प्रखंड के गौसपुर स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक डाॅ कृष्ण कुमार चतुर्वेदी ने चयनित होकर स्कूल सहित शिक्षक साथियों का मान बढ़ाया है। डॉ चतुर्वेदी ने कक्षा 11 से 12 के लिए संस्कृत विषय में विषयवार मेधा सूची में सारण प्रमंडल के गोपालगंज के जिले की मेधा सूची में प्रथम स्थान हासिल किया है। अपनी इस सफलता का श्रेय डॉ चतुर्वेदी ने काशी विद्यापीठ वाराणसी के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो बांकेलाल मिश्र की प्रेरणा व मार्गदर्शन सहित माता-पिता के आशीर्वाद को दिए हैं। वहीं डॉ चतुर्वेदी की इस सफलता पर विद्यालय पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर के प्रधानाध्यापक मंजीत कुमार तिवारी, शिक्षक उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर के एचएम मोहम्मद तौकीर अंसारी, शिक्षिका अनीता पांडेय, दिग्विजय गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, योगेश कुमार सिंह, कमल कुमार सिंह, छवि नाथ मांझी, अंजू कुमारी, सोनाली नंदा, विभा कुमारी, राज मोहम्मद अंसारी आदि के अलावा विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। बुधवार को उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर के शिक्षकों व छात्र छात्राओं के बीच मिठाई बांटकर खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी गई। उधर डॉ चतुर्वेदी की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित करने वालों में एकमा बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर, सीओ कुमारी सुषमा, बीईओ रागिनी कुमारी, बीईओ योगेन्द्र बैठा, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ शशिभूषण शाही, डॉ सुनील कुमार सिंह, प्रो अवध विहारी मिश्रा, प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, भरत कुमार सिंह, शैलेश कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, अनिल कुमार सिंह, रंजन सिंह, कुमार रश्मि रंजन, उपेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार भारती, सेवानिवृत्त शिक्षक ललन प्रसाद सिंह, महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक श्रीकांत यादव, विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष चैतेन्द्र नाथ सिंह, भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह, विभूति नारायण तिवारी, अविनाश चन्द्र उपाध्याय, अरविंद सिंह, गौरव सिंह किशन, प्रदीप कुमार पप्पू, सुजीत कुमार सिंह, रिद्धि सिद्धि सेंट्रल स्कूल नचाप के निदेशक राकेश कुमार सिंह, प्राचार्य दशरथ साह, मनमोहन तिवारी, अरविंद श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, वरीय पत्रकार जितेन्द्र पांडेय, शिक्षाविद सह वरिष्ठ पत्रकार प्रो अजीत कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र कुमार यादव, अमित कुमार सिंह, संजीत कुमार, प्रशांत पांडेय, समाजसेवी डॉ सत्यदेव प्रसाद यादव, शिक्षक नेता अरविंद कुमार, उपेंद्र कुमार यादव, कामरेड अरुण कुमार, भोजपुरी कवि राजनाथ सिंह राकेश, सिंकू सिंह, सुमंत कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह आदि अन्य क्षेत्रीय गणमान्य लोग शामिल हैं।


More Stories
जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक, सारण में 31 लाख 14 हजार 704 मतदाता
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन