छपरा(सारण)। श्रम संसाधन विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10:30 से शाम 4:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार -सह – मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने बताया गया कि इस रोजगार शिविर में कस्टमर एचटीटीपी रिलेशनशिप पद के लिए चैतन्य इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड नियोक्ता कंपनी भाग लिया। इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास एवं उम्र 18 से 28 वर्ष रखी गई थी। नियोक्ता कंपनी के रीजनल मैनेजर पंकज कुमार द्वारा द्वारा कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर चैतन्य इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड के रीजनल एचआरहेड राहुल कुमार एवं ब्रांच एचआर हेड रवीश कुमार उपस्थित थे इस अवसर पर कल 80 अभ्यर्थी शामिल हुए जिसमें 45 लोगों का चयन किया गया इनका कार्यस्थल छपरा होगा। इस रोजगार एवं मार्गदर्शन शिविर में जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा जिले में चलाए जा रहा है कुशल युवा कार्यक्रम एवं जिला कौशल विशेषज्ञ सुधीर कुमार सिंह द्वारा कौशल विकास के अन्य योजनाओं का विस्तृत जानकारी उपस्थित अभ्यर्थियों को दिया गया साथ में अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा द्वारा टूल किट योजना एवं स्टडी किट योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी एवं पहली और दूसरी नवंबर को होने वाली रोजगार मेला जो कि राजेंद्र कॉलेज छपरा के प्रांगण में होना है की जानकारी अभ्यर्थियों को दी गई। इस अवसर पर जिला कौशल प्रबंधक बिजेंद्र कुमार, लिपिक धनजीत कुमार का विशेष सहयोग रहा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी