छपरा(सारण)। जिला के जनता बाजार थाना क्षेत्र के सेंदुवार गुलरबागा गांव में दिनांक 29 सितंबर 2023 को जातिवादियों द्वारा दलित परिवार के साथ मारपीट एवं दमन करने का मामला सामने आने के बाद भीम आर्मी की जिला कमेटी ने पीड़ित परिवार से मिलकर मदद करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि दलित परिवार पर शोषण दमन करने वाले जातिवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर मांग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनता बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सेंदुवार गुलरबागा में दिनांक 29 सितंबर 2023 को सत्यदेव राम बहु गिरजा देवी पोती ममता कुमारी तीनों लोग जाकर अपने भैस एवं गाय के लिए चारा काट रही थी। इसी दौरान गांव के सुदामा सिंह आकर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगे। इसका सत्यदेव राम विरोध किए तो सुदामा सिंह उनको वही पर मारपीट कर चले गए। इसके कुछ समय के बाद नवीन सिंह, डब्लू सिंह, नरेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, प्रभात सिंह आकर तीनो व्यक्ति को मारने लगे और मारने के बाद तीनों को अपने घर में ले जाकर एक रूम में बन्द कर दिया। सत्यदेव राम का पुत्र साजन राम को इस घटना के बारे में जानकारी हुई तो थाने में कॉल किए कॉल करने के बाद कुछ समय बाद एक चौकीदार आए लेकिन चौकीदार के आने के भी बाद उस रूम से नही निकलने दिया और उस चौकीदार को मारने का धमकी देने लगा। कहा कि यहां जाओ नहीं तो तुम्हारा हाथ काट देंगे। उसके बाद चौकीदार घटना के संदर्भ में थाना अध्यक्ष को जानकारी दी। इसके बाद थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जातिवादियों द्वारा बंधक बनाए गए दलित परिवार को मुक्त कराया। इसके बाद पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू की है।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प