छपरा(सारण)। जिला के जनता बाजार थाना क्षेत्र के सेंदुवार गुलरबागा गांव में दिनांक 29 सितंबर 2023 को जातिवादियों द्वारा दलित परिवार के साथ मारपीट एवं दमन करने का मामला सामने आने के बाद भीम आर्मी की जिला कमेटी ने पीड़ित परिवार से मिलकर मदद करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि दलित परिवार पर शोषण दमन करने वाले जातिवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर मांग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनता बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सेंदुवार गुलरबागा में दिनांक 29 सितंबर 2023 को सत्यदेव राम बहु गिरजा देवी पोती ममता कुमारी तीनों लोग जाकर अपने भैस एवं गाय के लिए चारा काट रही थी। इसी दौरान गांव के सुदामा सिंह आकर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगे। इसका सत्यदेव राम विरोध किए तो सुदामा सिंह उनको वही पर मारपीट कर चले गए। इसके कुछ समय के बाद नवीन सिंह, डब्लू सिंह, नरेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, प्रभात सिंह आकर तीनो व्यक्ति को मारने लगे और मारने के बाद तीनों को अपने घर में ले जाकर एक रूम में बन्द कर दिया। सत्यदेव राम का पुत्र साजन राम को इस घटना के बारे में जानकारी हुई तो थाने में कॉल किए कॉल करने के बाद कुछ समय बाद एक चौकीदार आए लेकिन चौकीदार के आने के भी बाद उस रूम से नही निकलने दिया और उस चौकीदार को मारने का धमकी देने लगा। कहा कि यहां जाओ नहीं तो तुम्हारा हाथ काट देंगे। उसके बाद चौकीदार घटना के संदर्भ में थाना अध्यक्ष को जानकारी दी। इसके बाद थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जातिवादियों द्वारा बंधक बनाए गए दलित परिवार को मुक्त कराया। इसके बाद पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू की है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी