- छपरा के भेल्दी थाना में 357 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज फरार
- उत्तराखंड की ट्रक से लोहे की एयर कूलरनुमा टावर के अंदर छुपाई गई थी शराब
भेल्दी/गड़खा(सारण)। गुप्त सूचना के आधार पर मढ़ौरा एसडीपीओ तथा भेल्दी थाना के थाना अध्यक्ष संतोष कुमार द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई। भेल्दी क्षेत्र का मामला जाफरपुर गवंदरी ग्रामीण सड़क के बगल में uk07c /d0396 गाड़ी खड़ी थी।पुलिस को अंदेशा हो गया कि जैसे ही पुलिस गाड़ी से उतरी सभी लोग फरार हो गए हैं। प्रशासन द्वारा बताया गया कि वहां दो गाड़ियां खड़ी थी। जिसमें यह दारू की कार्टून अनलोडिंग किया जा रहा था और ऐसा लग रहा था कि आसपास के क्षेत्र में इसे पहुंचाने कि व्यवस्था बनाई जा रही थी। उत्तराखंड नंबर का एक ट्रक जिसमें लोहे नुमा कूलिंग टावर के रूप में प्लास्टिकों में पैक कर उसे उसके अंदर 357 बॉक्स कार्टून के लगे हुए थे। बाहर से ऐसा महसूस हो रहा था कि वह किसी कंपनी में सप्लाई होने के लिए जा रहा है।लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर इस तरह की कार्रवाई होने से सारा माफियाओं में हड़कंप मच गया वहीं गाड़ी छोड़कर सभी फरार हो गए।मौके वारदात पर एक बड़े ट्रक तथा एक पिकअप और एक डाला ऑटो बरामद किया गया। जिसमें लगभग लाखों रुपया के अंग्रेजी शराब बरामद की गई है प्रशासन द्वारा बताया गया है कि 357 कार्टून बरामद की गई है। दुर्गा पूजा के समय इतनी बड़ी शराब का खेत पकड़ा जाना प्रशासन के लिए काफी सुकून भरा है, तो वही शराब तस्करों के लिए एक बड़ा नुकसान दायक साबित हुआ। भेल्दी थाना क्षेत्र में बालू एवं शराब के बड़े-बड़े खेभ पकड़ना प्रशासन की चौकसी का पता चलता है। हालांकि शराब पहुंचने वाले कोई भी अपराधी पकड़े नहीं गए यह भी एक दुर्भाग्य माना जाएगा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण