छपरा(सारण)। जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवन टोला गांव के समीप सोन नदी से पिछले पांच दिनों से लापता एक मजदूर का शव गुरुवार की सुबह बरामद किया गया है। फिलहाल उसकी मौत संदेहास्पद बनी हुई है। परिजनो की माने तो मारपीट कर उसकी हत्या की गई है। जबकि पुलिस को अंदेशा है कि नाव दुर्घटना में उसकी मौत हुई होगी। शव की पहचान होने के बाद परिजन वहां पहुंचे और वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दी। मृतक की पहचान जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के सुमेरपट्टी गांव निवासी गजाधर साहनी के 52 वर्षीय पुत्र भुटेली सहनी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार वह मछली मारने के साथ-साथ बालू के नाव पर मजदूरी भी करता था। पिछले पांच दिनों से वह लापता था। इसी बीच गुरुवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि उसका शव डोरीगंज थाना अंतर्गत बलवन टोला के समीप स्थित सोन नदी के उत्तरी किनारा से बरामद किया गया है। सूचना के बाद वह लोग वहां पहुंचे और देखा कि उसके शरीर पर जख्म के निशान और पैर में जले का भी निशान है। इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई है।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प