छपरा/परसा(सारण)। जिले के परसा थाना क्षेत्र में एक सब्जी विक्रेता की चाकू से गोद-गोदकर निर्मम हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के पोझी गांव निवासी पुकार राय का 30 वर्षीय पुत्र सुरेन्द्र राय बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह परसा थाना क्षेत्र में सब्जी की दुकान की लगता था। बीती रात्रि सब्जी दुकान बंद करने के बाद वह अपने घर लौट रहा था, तभी बाइक सवार एक युवक उसको साथ लेकर चला। लेकिन, देर रात्रि में घरवालों को सूचना मिली कि सत्येंद्र की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद वह लोग आनन-फानन में परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से जख्मी सत्येंद्र को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। वही परसा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अअस्पताल भेज दिया है। इस मामले में मृतक के भाई और परिवार वालों ने बताया कि सत्येंद्र परसा बाजार पर सब्जी बेचता था। बीती रात्रि घर लौटने के दौरान रास्ते में ही कोई युवक मिला और उसे बाइक पर बैठाकर ले गया। जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई है। परसा थाना अध्यक्ष ने बताया कि सत्येंद्र की हत्या चाकू और धारदार हथियार से मारकर की गई है। फिलहाल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जिसके बाद विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी। वही इस घटना के बाद शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प