- खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत धान/फोर्टीफायड चावल अधिप्राप्ति 01 नवम्बर से प्रारंभ कर दी गयी है- जिलाधिकारी
छपरा(सारण)। सहकारिता विभाग ने जिले के किसानों से धान की खरीदारी शुरू कर दिया है। करीब 331 प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति यानि पैक्सों में से धान खरीदारी को लेकर 253 पैक्सों व 09 व्यापार मंडल को जिम्मेवारी दी गई है। जिलाधिकारी अमन समीर ने खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत सरकार के सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के संबंध में जानकारी देते हुए संबंधित पदाधिकारियों को बताया कि विकेन्द्रित अधिप्राप्ति व्यवस्था के माध्यम से खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत धान / चावल की अधिप्राप्ति कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से दिनांक 01 नवम्बर 2023 से प्रारंभ कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष पंजीकृत किसानों से सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अधिक से अधिक अधिप्राप्ति किये जाने की विशेष व्यवस्था की गयी है। विशेष व्यवस्था के तहत धान का क्रय ऑनलाईन निबंधित किसानों से ही किया जाएगा ताकि व्यापारियों या विचौलियों की संलिप्तता किसी भी स्थिति में नहीं हो। अधिप्राप्ति का कार्य पैक्सों एवं व्यापार मंडलों द्वारा स्थापित क्रय केन्द्रों के माध्यम से किया जाएगा। पैक्सों/व्यापार मंडलों द्वारा अधिप्राप्ति धान का मिलिंग कराकर केवल तैयार फोर्टीफायड चावल (यथासंभव उसना फोर्टीफायड चावल) राज्य के नोडल एजन्सी बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के सीएमआर संग्रहण केन्द्रों पर जमा करेंगे। पैक्सों व व्यापार मंडलों द्वारा अधिप्राप्ति धान का मिलिंग बिहार राज्य खाद्य निगम (नोडल ऐजेन्सी) से ऑनलाईन पंजीकृत एकरारनामित मिल (गैर प्रमादी) के माध्यम से कराकर सरकार द्वारा निर्धारित गुणवत्ता के अनुरूप फोर्टीफायड चावल जमा करेंगे।
2183 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित हुआ धान का समर्थन मूल्य
खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 के लिए सरकार द्वारा धान अधिप्राप्ति के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित कर दिया गया है जिसके अनुसार साधारण धान 2183/ रूपया प्रति क्विंटल धान ग्रेड-ए 2203/ रूपया प्रति क्वींटल है। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सारण: जिला में धान अधिप्राप्ति दिनांक 01 नवम्बर- 2023 से 15 फरवरी 2024 तक होगी जबकी फोर्टीफायड चावल आपूर्ति की अवधि दिनांक 01 नवम्बर- 2023 से 31 जुलाई-2024 तक निर्धारित है।
धान खरीदारी का नोडल पदाधिकारी होंगे डीडीसी
जिलाधिकारी ने खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की अधिप्राप्ति कार्य के जिलाधिकारी के द्वारा जिला कृषि सफल संचालन एवं पर्यवेक्षण के लिए उप विकास आयुक्त, सारण, छपरा को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया। पदाधिकारी को निदेश दिया है कि प्रखण्डवार पंचायतवार धान के आच्छादन एवं उत्पादन का प्रतिवेदन जिला सहकारिता पदाधिकारी को यथाशीघ्र उपलब्ध करायेगें ताकि समितियों को उत्पादन के विरूद्ध नियमानुसार अधिप्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया जा सके। जिला कृषि पदाधिकारी को यह भी निर्देशित किया गया कि धान कटाई से संबंधित प्रतिवेदन प्रत्येक सप्ताह प्रखण्डवार/पंचायतवार कार्यालय, जिला सहकारिता पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे।
253 पैक्स व 09 व्यापार मंडल किसानों से धान की करेंगे खरीदारी
जिलाधिकारी ने खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की अधिप्राप्ति करने के संबंध में निदेश दिया कि वैसी सहकारी समितियों, जिनका अकेक्षण 2021-22 तक संपन्न हो चुका है एवं व्यतिक्रमी ना हो का चयन ससमय पूर्ण कर लिया जाय। जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सारण जिला अंतर्गत कुल 351 (331 पैक्स + 20 व्यापार मंडल) सहकारी समितियाँ है जिसमें से 296 समितियों अकेक्षित है तथा 55 समितियाँ अभकक्षित है। अंकक्षित समितियों में से 262 (253 पैक्स + 09 व्यापार मंडल) समितियों का चयन खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 के अधिप्राप्ति हेतु किया जा सकता है। शेष 34 पैक्सों / व्यापार मंडलों का विभिन्न कारणों से तत्काल चयन नहीं किया जा रहा है। जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा 253 पैक्सों और 09 व्यापार मंडलों का चयन के लिए प्रस्ताव दिया गया है।
राइस मिल का चयन करने को ले निरीक्षण कर सत्यापन करने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी के द्वारा जिलान्तर्गत निबंधित राईस मिल के चयन के पूर्व मिल का निरीक्षण एवं सत्यापन करने हेतु एक संयुक्त जाँच दल का गठन किया गया है। जिनमें जिला सहकारिता पदाधिकारी, सारण, श्री बलदेव चौधरी वरीय उप समाहर्ता सारण, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, सारण शामिल है। संयुक्त जाँच दल निबंधित राईस मिलों में प्राथमिकता के आधार पर बिजली का कनेक्शन, फोर्टीफायड मशीन, डबल पॉलिसर, डीस्टोनर आदि की अवश्य जाँच करेंगे। जिला पदाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि चयनित राईस मिल के कुटाई क्षमता के अनुसार उन्हें सी. एम.आर. की आपूर्ति के लिए मासिक लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति न होने पर संबंधित राईस मिल से स्पष्टीकरण की मांग की जाएगी तथा स्पष्टीकरण संतोषप्रद न होने पर उन्हें काली सूची में डाल दी जायगी। जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि चयनित सहकारी समितियों को उनके निर्धारित लक्ष्य का 20 प्रतिशत 40 प्रतिशत एवं 60 प्रतिशत तक ही कैश क्रेडिट ऋण आवंटित की जायेगी। शेष 40 प्रतिशत की राशि समितियों के द्वारा पूर्व में प्राप्त कैश क्रेडिट ऋण की राशि से अधिप्राप्ति किये गये धान का सी. एम.आर तैयार कर राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति की जायेगी तथा आपूर्ति किये सी.एम.आर से प्राप्त राशि से धान की अधिप्राप्ति की जायेगी।
पैक्सों व्यापार मंडलों को 20 प्रतिशत तक की कैश क्रेडिट की राशि देने की स्वीकृति
बिहार राज्य सहकारी बैंक लि0, पटना से प्राप्त सूचनानुसार खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में धान अधिप्राप्ति के लिए सारण जिलान्तर्गत चयनित पैक्सों व्यापार मंडलों को 20 प्रतिशत तक की कैश क्रेडिट की राशि देने की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अरवा राईस मिलरों के साथ एक बैठक कर उन्हें इस संबंध में दिशा निर्देश दिया जाय कि जिले में अधिक से अधिक उसना चावल की अधिप्राप्ति के लिए अरवा राईस मिलों को उसना राईस मिलों में परिवर्तित किया जा सके। चलाया गया कि खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की अधिप्राप्ति कार्य के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी के नियंत्रणाधीन एक जिला नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा जिससे किसानों द्वारा प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जा सकेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा