छपरा(सारण)। श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष 2023 में राजेंद्र कॉलेज छपरा के प्रांगण में दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन सुरेंद्र राम, मंत्री श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के द्वारा किया गया था। इस रोजगार मेला का समापन गुरूवार को दिनांक 2 नवंबर 2023 को सहायक निदेशक नियोजन अमित कुमार एवं नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला कौशल विशेषज्ञ सुधीर कुमार सिंह जिला कौशल प्रबंधन विजेंद्र कुमार भारत मिशन कार्यालय के कर्मचारी चितरंजन चौधरी धनजीत कुमार एवं अन्य उपस्थित थे। रोजगार मेला में कुल 25 निजी कंपनी ने भाग लिया। जिसमें रेल पहिया कारखाना बेला उत्कर्ष इंटरप्राइजेज नेहा इंटरप्राइजेज मैट्रिक लिंक आदि कंपनियों ने भाग लिया। इस रोजगार मेले में कुल 1703 अभ्यर्थी शामिल हुए एवं 310 अभ्यर्थियों को नियोजन पदाधिकारी द्वारा ऑफर लेटर दिया गया। अन्य व्यक्तियों का ऑफर लेटर दूसरे राउंड के इंटरव्यू के बाद दिया जाएगा। इस अवसर पर श्रम संसाधन विभाग की तरफ से कुल 12 स्टॉल लगाए गए थे। मेला में मंत्री के द्वारा लाभुकों को टूल किट, स्टडी किट, KYP प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। निजी क्षेत्र में आईटीआई, डिप्लोमा, सेल्स, मार्केटिंग, सिक्युरिटी गार्ड की कंपनी ने भाग लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा