बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर सारण डीएम और एसपी ने किया पौधारोपण
छपरा 09 अगस्त : बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एंव पुलिस अधीक्षक हर किषोर राय के द्वारा समाहरणालय परिसर एवं जिला स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी सेन द्वारा बताया गया कि सारण जिले में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जिला के विभिन्न क्षेत्रों में सात लाख पौधे लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें आज लगभग 6 लाख पौधे लगाये गये हैंं। सारण जिला के 8 प्रखंडों के बाढ़ प्रभावित होने के कारण उपलब्धि लक्ष्य से थोड़ी कम रही है।जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मनरेगा योजना के तहत कुल 4 लाख पौधा, जीविका दीदीयों के द्वारा से एक लाख बाइस हजार, वन विभाग के द्वारा पचास हजार, कृषि वानिकी के तहत 41728, विभिन्न विभागों के द्वारा 27308, विभिन्न संस्थाओं के द्वारा 8542, आइटीबीपी कैंप में 3000, रेलवे के द्वारा 8000 हजार पौधा लगाया गया है।जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण के बदलते परिदृष्य से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली के तहत बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेष में ढाइ करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था। जिसके तहत सारण जिला में लगभग 6 लाख पौधे लगाये गये है। पौधा लगाने का क्रम आगे भी जारी रखा जाएगा।
वन प्रमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि किसी भी विभाग द्वारा अगर पौधा की माँग की जाती है तो उन्हें पौधा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग के पौधशालाओं में पर्याप्त मात्रा में पौधे उपलब्ध है।
पौधारोपण कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, निदेशक, डीआरडीए सुनिल कुमार पाण्डेय, वन प्रमंडल पदाधिकारी, लक्ष्येन्द्र पंडित, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजीव रंजन श्रीवास्तव, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, डीआरडीए के सभी कर्मचारी आदि उपस्थित थे। यह कार्यक्रम डीआरडीए एवं वन प्रमंडल विभाग के सौजन्य से आयोजित किया गया था।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन