मुखिया प्रत्याशी पप्पू सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में घूमकर लिया जायजा
इसुआपुर प्रखंड के पाँच पंचायतों छपिया, चकहन, केरवां, अगौथर व निपनियां में पहले से ही बाढ़ का पानी हाहाकार मचाया हुआ है तो वही अब इसुआपुर प्रखंड का ही एक और पंचायत रामपुर-अटौली भी बाढ़ से प्रभावित हो गया है। बता दें कि रामपुर-अटौली पंचायत में बाढ़ का पानी कई दिन से घुसने के करीब पहुँच गया था जो कल दोपहर पंचायत में घुस ही गया, अब ऐसे में पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पप्पू सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मुयायना किया व प्रखंड के अंचलाधिकारी से मांग किया कि हमारे पंचायत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाए व जल्द से जल्द बाढ़ से प्रभावित लोगों को सरकारी राहत बचाव कार्य के तहत सारी सरकारी व्यवस्थाओं को पंचायत के बाढ़ प्रभावित लोगों तक पहुँचाया जाए।
बता दें कि पंचायत के डोईला गांव के साथ आस पास के सभी गांवों में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। पंचायत के बाढ़ प्रभावित लोग अपने माल-मवेशियों को लेकर ऊँचे स्थान पर जाने को मजबूर हैं। और ऐसे में भी प्रखंड के अंचलाधिकारी द्वारा अभी तक पंचायत के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया गया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन