राष्ट्रनायक न्यूज। मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना।
दिघवारा (सारण)। आने वाले छठ व्रत पर्व को देखते हुए दिघवारा नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सभी छठ घाटों का नगर पंचायत दिघवारा के कार्यपालक पदाधिकारी सपना कुमारी ने अपने दल बल के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जाना की किन-किन जगहों पर कौन-कौन सी आवश्यकता है। इस निरीक्षण के क्रम में उनके साथ कनीय अभियंता रवि रंजन गिरि, प्रधान सहायक राकेश कुमार, आशुतोष कुमार सिंह, संतोष कुमार, शैलेश कुमार, सुबोध कुमार के साथ ही नगर पंचायत दिघवारा में विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मी भी रहे। निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी से जब पूछा गया कि उन्हें इस निरीक्षण के बाद क्या-क्या करना है इन छठ घाटों पर तो उन्होंने बताया की छठ घाटों की साफ सफाई के साथ ही चेंजिंग रूम एवं प्रकाश की व्यवस्था पर्याप्त रूप से हो इसका मैं प्रयास करूंगी और जहां तक संभव हो सकेगा इसके लिए अच्छा से अच्छा कार्य करूंगी। इस दौरान उन्होंने अपने अधीन कार्यरत कर्मियों को छठ घाटों पर किए जाने वाले कार्य का आवश्यक निर्देश भी दिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी