- एक पखवाड़े पूर्व राजेश प्रसाद की गोली मारकर अपराधियों ने कर दी थी हत्या
- दो दिन पूर्व उसी दुकानदार के घर से नकदी, मोबाइल व अन्य कागजातों की हो गई है चोरी
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/ एकमा (सारण)। सारण जिले के एकमा बाजार में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा के समीप अमित किराना स्टोर के संचालक राजेश प्रसाद हत्या कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी में कथित पुलिस की शिथिलता व पुनः घर में चोरी की हुई घटना के विरोध में एकमा बाजार को शुक्रवार को एकमा के दुकानदारों द्वारा बंद रखने की घोषणा की गई है। इससे संबंधित सूचना एकमा थाना पुलिस को व्यवसायियों द्वारा दे दी गई है।
उल्लेखनीय है कि एकमा थाना क्षेत्र में नगर पंचायत एकमा बाजार स्थित वार्ड संख्या 13 राजापुर गांव निवासी व किराना व्यवसायी राजेश प्रसाद की हत्या गोली मारकर लगभग एक पखवाड़े पहले बीते आठ अक्टूबर की शाम को दुकान से घर लौटने के क्रम में एकमा प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर के पीछे और उनके घर से महज लगभग 100 मीटर की दूरी पर ही कर दी गई थी। इस हत्या के विरोध में नाराज दुकानदारों ने अगले ही दिन एकमा बाजार को बंद रखा था। हत्या के मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर एकमा पुलिस ने शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया था। वहीं हत्या की वारदात की जानकारी पाकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने महाराजगंज लोकसभा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, एकमा विधायक श्रीकांत यादव, जाप सुप्रिमों पप्पू यादव आदि अन्य लोग भी पहुंचे थे। सदर एसडीपीओ ने भी पहुंच कर वारदात की जानकारी ली थी। डॉग स्क्वायड टीम भी बुलाई गई थी। हत्या का केस संबंधित धाराओं में एकमा थाने में दर्ज किया गया है। लेकिन हत्या के मामले में पुलिस अबतक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। लोगों को किराना दुकान के संचालक राजेश प्रसाद हत्या काण्ड के राजफाश होने का इंतजार है।
पिता राजेश प्रसाद की हत्या के संबंध में पीड़ित पुत्र अमित कुमार के द्वारा एकमा थाने में मामला दर्ज कराया गया है। इसका राजफाश होने की राह ताक रहे परिवार में मंगलवार की देर रात में चोरी की घटना में सात हजार की नकदी, एक मोबाइल फोन और कुछ जरूरी कागजातों की चोरी को अंजाम दे दिया गया। घर में चोरी की घटना की रिपोर्ट भी पुत्र अमित कुमार ने एकमा थाने में बुधवार को दर्ज कराई गई है। वहीं गुरुवार को दिवंगत व्यवसायी राजेश प्रसाद के पुत्र अमित कुमार व परिजनों सहित एकमा बाजार के व्यवसायी संघ से जुड़े दुकानदारों ने एकमा बाजार का भ्रमण कर शुक्रवार को बाजार बंद रखने का दुकानदारों से आग्रह किया है। वहीं गुरुवार की शाम को शुक्रवार को एकमा बाजार को बंद रखने के आह्वान की सूचना एकमा थाना पुलिस को थाने में जाकर दी गई है।
उधर का कहना है कि पुलिस मामले की जांच-पडताल कर रही है। शीघ्र ही हत्या काण्ड का खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं आमलोग, पीड़ित परिजन व एकमा के दुकानदार पहले किराना दुकानदार की हत्या की घटना को लोग भूल भी नहीं पाएं थे, कि उसी के घर में चोरी की घटना होने के बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। वहीं पीड़ित परिजनों में दहशत व भय का वातावरण कायम हो गया है। उधर एकमा बाजार के दुकानदारों ने भी पुलिस प्रशासन से व्यवसायियों को समुचित सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
फाइल फोटो: राजेश प्रसाद
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण