राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। समाजवादी नेता, समाजसेवी व एकमा प्रखंड के पूर्व प्रखण्ड प्रमुख वकील अहमद (85) के आकस्मिक निधन पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, स्वयंसेवी व सामाजिक संगठनों के नेताओं ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है। एकमा विधायक श्रीकांत यादव, बिहार विधान पार्षद डॉ. वीरेन्द्र नारायण यादव, समाजवादी नेता डॉ. जलील अहमद, डॉ. रामजी तिवारी, वीरेन्द्र यादव, भूपेन्द्र प्रसाद सिंह, कामरेड अरूण कुमार, डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव, प्रो अजीत कुमार सिंह, राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, अवधेश यादव, जाकिर हुसैन अंसारी, अहमद अली नेताजी, मुखिया प्रतिनिधि श्याम किशोर तिवारी, जितेन्द्र कुमार सिंह, मुखिया भूषण साह, सरपंच डॉ. मिथिलेश कुमार शर्मा, राजू सिंह, जमालुद्दीन अंसारी आदि गणमान्य लोगों ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि वकिल अहमद आजीवन गरीब, कमजोर, पिछड़े लोगों के आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक विकास के लिए काम किए। वहीं एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने कहा है कि इनके आकस्मिक निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प