- एकमा में मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर भाजपाईयों ने की नारेबाजी
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। बीते दिनों प्रतिमा विसर्जन के दौरान महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित 17 लोगों के ऊपर बनियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने से नाराज़ भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एकमा बाजार में विरोध मार्च निकालकर व सीएम का पुतला दहन कर नाराज़गी जताई। विरोध मार्च डाक बंगले से शुरू होकर परसागढ़ मोड़ पर पहुंचा। जहां मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर सरकार विरोधी नारे लगाए गए। साथ ही बनियापुर थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी से सांसद सहित अन्य निर्दोष लोगों की गई कार्रवाई की कड़ी निन्दा की गई। इस दौरान भाजपा नेता अविनाश चंद्र उपाध्याय, बंटी ओझा, गौरव सिंह किशन, जितेंद्र सिंह, एकम पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सूर्यनंदन शाही, एकम पूर्वी मंडल अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद भोलाजी , एकम नगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह पप्पू, जयप्रकाश सिंह, विनय सिंह, कमलेश सिंह, प्रमोद सिंह आदि अन्य लोग शामिल थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी