राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। नगर पंचायत एकमा बाजार क्षेत्र में डेंगू बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। डेंगू बुखार से एकमा की अंचल पदाधिकारी कुमारी सुषमा समेत अंचल कार्यालय का एक कर्मी भी पीड़ित हो गया है। पीड़ितों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एकमा के चिकित्सकों के देखरेख में चल रहा है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एकमा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गंगासागर बिंदु ने बताया कि दोनों पीड़ितों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि डेंगू बुखार से पीड़ित नगर पंचायत एकमा बाजार व एकमा प्रखण्ड क्षेत्र के अन्य लोगों का समुचित उपचार किया जा रहा है। साथ ही डेंगू बुखार से बचाव के लिए क्षेत्र में जागरूकता अभियान भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाया जा रहा है। इसके अलावा फॉगिंग भी कराया जा रहा है।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प