गोपनीय ढ़ंग से हो रहे अंबेडकर परिगणित जाति कल्याण संघ की बैठक में अध्यक्ष पद को लेकर बवाल व हंगामा, लाेकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराने की हुई बात
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। शहर के डॉ. अंबेडकर परिगणित जाति कल्याण संघ के तत्कालीन अध्यक्ष के निधन के बाद से पद रिक्त हो गया है। जिस पर कब्जा जमाने को लेकर गतिविधि तेज हो गया है। रविवार को जगलाल चौधरी कॉलेज के प्राचार्य द्वारा संघ के सदस्यों को बिना सूचना दिये ही अध्यक्ष पद का चुनाव करा रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराने को लेकर जमकर हंगामा किया एवं जबरन गोपनिय तरीके से चुनाव के लिए बैठक कराने को लेकर नारेबाजी करते हुए जमकर विराेध प्रदर्शन किया। इसको लेकर अंबेडकर अनुयायियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि शहर के मालखाना चौक स्थित अंबेडकर स्मारक स्थल पर डाॅ. अंबेडकर परिगणित कल्याण जाति कल्याण संघ के अध्यक्ष पर जबरन कब्जा करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सत्यप्रकाश यादव, आरएसएस के चरण दास, जदयू के ईश्वर राम, चन्द्रभूषण पंडित सहित भाजपा के कई लोगों ने गोपनीय तरीके से जगलाल चौधरी कॉलेज के प्राचार्य रामानन्द राम को मनोनित करने की तैयारी की जा रही थी, इसकी सूचना जिले के अंबेडकरवादियों को मिलते हीं सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर साजिश का पुरजोर विरोध किया गया। साथ ही अंबेडकरवादियो ने एक स्वर में सदस्याता अभियान चलाकर लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराने के लिए तिथि निर्धारित कर चुनाव कराने की बात कहीं, जिसका सभी अंबेडकरवादियों लोगों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया। वहीं डाॅ. अंबेडकर परिगणित जाति कल्याण संघ के तत्कालीन अध्यक्ष स्व. धर्मनाथ राम के पुत्र चन्द्रशेखर कुमार ने सदस्यता अभियान चलाकर बॉयलौज के अनुसार लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराने की बात की। इस पर संघ के किसी भी चुनाव को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखा गया। हालांकि भाजपा-आरएसएस के इस साजिशपूर्ण रवैये से जिले के सभी अंबेडकरवादियों में आक्रोश व्याप्त है। साथ हीं कोरोना लॉकडाउन में भी सभा बुलाना और मिटिंग करना सरकार के नियम के विरूद्ध है। कहा है कि प्रशासन भी अंबेडकर स्थल पर हुए भीड़ की सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की और मुकदर्शक बनकर देखती रही। भाजपा आरएसएस के साजिश का खिलाफ करने वालों में श्रीभगवान राम, कर्मवीर भारती, रामलाल राम, शिवजी राम, देवेन्द्र राम, सुनिल सिन्धु, अजय राम, ललन राम, बिन्दा राम, राजू राम, प्यारचंद राम, दिलीप कुमार प्रभाकर, कृष्णा राम, रोहित कुमार, प्यारचंद राम, विक्रमा राम, संजय राम, शिवकुमार राम, अशोक रजक, मदन राम, अनिल राम, सुरेन्द्र राम सहित सैकड़ों अंबेडकरवादी उपस्थित थे।
तत्कालीन अध्यक्ष के उतराधिकारी पुत्र ने कहा- आगामी 30 अगस्त होगी बैठक, नियम संगत होगी कार्रवाई
डॉ. बीआर अम्बेडकर परिगणित जाति कल्याण संघ, छपरा के संबंध में कॅरोना काल को देखते हुए किसी भी प्रकार की चुनावी अथवा मनोनयन की गतिविधि स्थगित रहेगी। 21 दिनों बाद 30 अगस्त को 11 बजे पूर्वाह्न में पुनः नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें संघ के पूर्वअध्यक्ष व अम्बेडकरी गार्जियन दिवंगत धर्मनाथ राम के पुत्र चन्द्रशेखर कुमार ने रविवार को अम्बेडकर स्मारक स्थल पर कही। श्री कुमार ने संघ के रिक्त हुए अध्यक्ष पद के लिए किसी भी दावे प्रतिदावे को सिरे से खारिज किया। साथ ही कहा कि अभी ऐसा करना परिस्थिति संगत नही, आगे बायलॉज के मुताबिक सभी प्रक्रियाओं से गुजरते हुए आम सभा की बैठक कर चुनाव अथवा सर्वसम्मत मनोनयन के माध्यम से ही पदधारकों का चयन किया जाएगा। उन्होंने जोड़ दिया कि संघ को बाबूजी की तरह ऐसे व्यक्ति की जरूरत है, जो सबको साथ लेकर चल सके और जो जरूरतमंद लोगों के लिए सदैव उपलब्ध रहे। ध्यातव्य हो कि श्री कुमार अम्बेडकरी विचारधारा से लैस एक जुझारू व्यक्तित्व हैं। समाज कल्याण और पीड़ितों की सेवा में उनकी सहभागिता बेजोड़ रही है। उन्होंने बाबूजी के कारवाँ को आगे बढ़ाने पर बल दिया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन