एक सप्ताह तक गन्दगी मुक्त भारत कार्यक्रम का करे आयोजन : डॉ हरिश्चन्द्र
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ हरिश्चन्द्र ने विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयो के प्राचार्यो एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए है कि , क्षेत्रीय निदेशालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, पटना से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत गन्दगी मुक्त भारत कार्यक्रम आयोजन करने का निर्देश प्राप्त हुआ है । इसके अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी इकाइयों के द्वारा दीवाल चित्र, पौधारोपण, ग्रामीण स्वछता, स्वास्थ्य केंद्रों की सफाई और सनेटाइजेशन आदि कार्यों को करना है । यह कार्यक्रम 8 अगस्त से 15 अगस्त तक होना सुनिश्चित हुआ है। प्रो हरिश्चंद्र ने सभी से अनुरोध है कि उपर्युक्त वर्णित कार्यक्रमों को करवा कर संलग्न फॉर्मेट में उसकी रिपोर्ट व फोटो कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, जय प्रकाश विश्वविद्यालय के ईमेल पर प्रेषित करें ताकि उसे क्षेत्रीय निदेशालय भेजा जा सके ।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन