राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

सोनपुर मेला कि तैयारी को ले डीएम ने की समीक्षा, ससमय तैयारियां को पूर्ण करने का दिया निर्देश, 25 नवम्बर को मेला का होगा शुभारंभ 

  • सोनपुर मेला-2023 के गठित कोषांगों की बैठक में जिलाधिकारी ने स समय तैयारियां को पूर्ण करने का दिया निर्देश

छपरा(सारण)। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला शातिपूर्ण एवं सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने गठित कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की। जिसमे बताया कि वर्ष 2022 की भांति इसबार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2023 का आयोजन पर्यटन विभाग बिहार, पटना एवं जिला प्रशासन सारण द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। इस वर्ष मेला दिनांक 25 नवम्बर 2023 से 26 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। मेला का उद्घाटन दिनांक 25 नवम्बर 2023 को होगा। जिलाधिकारी द्वारा कोषांगों के सभी वरीय पदाधिकारियों को ससमय कार्यों के निष्पादन के लिए निर्देशित किया। उनके कार्यों एवं दायित्वों की जानकारी भी दी गई। बताया कि स्वागत समिति कोषांग के वरीय पदाधिकारी के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी के रूप में भूमि सुधार उप समाहर्ता. सदर छपरा एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता सोनपुर को नामित किया गया है। इस कोषांग का प्रमुख कार्य मेला में आये हुए विशिष्ट एवं गणमान्य अतिथियों का स्वागत करना होगा। मेला के उद्घाटन के अवसर पर सभी गणमान्य को सम्मानित करने का कार्य इस कोषांग द्वारा सम्पन्न किया जायेगा।

उद्घाटन एवं समापन समारोह आयोजन कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं अतिरिक्त प्रभारी पदाधिकारी के रूप में भूमि सुधार उप समाहर्ता. सोनपुर को नामित किया गया। इस कोषांग का मुख्य कार्य मेले का सुव्यवस्थित ढंग से समय उद्घाटन एवं समापन कराना है। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सारण को नामित किया गया है। इस कोषांग का मुख्य कार्य सोनपुर मेला-2022 की तरह प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करना होगा। इस कोषांग के अतिरिक्त प्रभारी पदाधिकारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को दायित्व दिया गया कि वे पर्यटन विमान, कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से समन्वय स्थापित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित सभी कार्यों का निष्पादन ससमय करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सम्पूर्ण मेला अवधि अर्थात 32 दिनों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन हेतु विस्तृत समय सारणी का प्रकाशन करायेंगे। जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, सारण मेला अवधि में आयोजन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूप रेखा समय पर तैयार कर इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मिडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिचित करेंगे।

सफाई  को सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को दो जोन और 10 सब जोन में बांटा गया

साफ-सफाई एवं पेयजल आपूर्ति कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सारण छपरा एवं प्रभारी पदाधिकारी के रूप में भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सोनपुर को नामित किया गया। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2023 के अवसर पर सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को दो जोन और 10 सब जोन में बाटते हुए सम्पूर्ण हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2023 में सफाई का कार्य करवाया जाएगा। बैरिकेडिंग स्नानघाट निर्माण एवं घाट सुरक्षा कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सारण छपरा एवं प्रभारी पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर एवं अतिरिक्त प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा शाखा, सारण छपरा एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सारण, छपरा को नामित किया गया। सोनपुर मेला में सोनपुर गंडक नदी के सभी घाटों एवं पहलेजा घाट में स्नानघाट निर्माण एवं इसकी सुरक्षा हेतु बैरिकेडिंग का कार्य जिला प्रशासन द्वारा कराया जाएगा। इस कोषांग का प्रमुख कार्य बैरिकेडिंग के लिए चिह्नित क्षेत्र एवं संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षात्मक कार्यों की सतत् निगरानी करना होगा।

प्रदर्शनी स्टॉल लगाने को ले अनुमति देने के समय इनके गुणवत्ता का रखा जाएगा ध्यान 

अस्थायी विद्युतीकरण कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सारण एवं प्रभारी पदाधिकारी के रूप में भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सोनपुर को नामित किया गया है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में अस्थायी विद्युतीकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा संवेदक का चयन किया जाएगा। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में प्रकाश की व्यवस्था संबंधी कार्यों का अनुश्रवण इस कोषांग द्वारा किया जायेगा। सरकारी गैर सरकारी प्रदर्शनी स्टॉल एवं दुकान अनुश्रवण कोषांग के वरीय प्रभारी के रूप में अपर समाहर्ता, सारण, छपरा रहेंगे एवं प्रभारी के रूप में प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा, सारण, छपरा को नामित किया गया है। इस वर्ष सरकारी प्रदर्शनी/स्टॉल नखास क्षेत्र में पूर्व से कर्णाकित स्थल पर लगाये जायेंगे। प्रभारी पदाधिकारी, पर्यटन विभाग, इवेंट मैनेजर से समन्वय स्थापित कर संबंधित विभागो, संस्थाओं को प्रदर्शनी स्टॉल लगाने हेतु अनुमति देने के समय इनके गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखेंगे आउटडोर कार्यक्रम आयोजन कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा प्रभारी पदाधिकारी के रूप में अवर निबंधक सोनपुर एवं अतिरिक्त प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा / स्थापना) सारण को नामित किया गया। कार्यक्रमों के सफल योजनार्थ स्थल चयन की कार्रवाई इस कोषांग द्वारा की जायेगी। नौका दौड़, कुश्ती, पतंगबाजी आदि अन्य विविध खेल कूद संबंधी कार्यक्रम को विस्तृत रूप रेखा तथा दौड़ के समय सभी सुरक्षात्मक उपाय कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा।

मेला में चिकित्सा व्यवस्था करने का निर्देश 

चिकित्सा कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में असैनिक शल्य चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी के रूप में कार्यपालक दण्डाधिकारी, सोनपुर तथा अतिरिक्त प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला पशुपालन पदाधिकारी को नामित किया गया। विधि व्यवस्था कोषाग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर तथा प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्य शाखा, सारण, छपरा को नामित किया गया । प्रचार- प्रसार, विज्ञापन एवं मीडिया कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सारण, छपरा एवं प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को नामित किया गया। सम्पूर्ण हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2022 के अवधि के दौरान प्रचार-प्रसार विज्ञापन एवं मीडिया को सूचना उपलब्ध कराने का हेतु कार्यों का निर्वहन इस कोषांग द्वारा किया जायेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला, अपर समाहर्ता सारण मो मुमताज आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, एवं सभी को कोषांगों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।